रांचीःपीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर एक बार फिर से शहर के व्यक्ति से 30 लाख की रंगदारी की मांग की गई है. राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र के ब्लॉक के रहने वाले अवधेश कुमार यादव जमीन के कारोबारी हैं. रविवार को उनके मोबाइल पर लगभग 12:45 बजे वीडियो कॉल कर रंगदारी की मांग की गई. आरोप है कि कथित तौर पर सरदार उर्फ दाढ़ी वाले ने कहा कि 30 लाख जल्द पहुंचा दो अन्यथा फौजी कार्रवाई की जाएगी. तुम कहां रहते हो इसकी जानकारी हम लोगों को है और रेकी कर लिया गया है. फिर थोड़ी ही देर बाद व्हाट्सएप पर पीएलएफआई का पर्चा जिसमें दिनेश गोप का नाम लिखा है और एक रिकॉर्डिंग भेजी गई.
पीएलएफआई के नाम पर कारोबारी से मांगी 30 लाख की रंगदारी, रांची के एसएसपी को भी दी चुनौती - रांची के एसएसपी को पीएलएफआई की चुनौती
रांची के व्यक्ति से एक बार फिर पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. खुद को कथित रूप से केंद्रीय कमेटी का सदस्य बताने वाले सरदार दाढ़ी वाले ने एसएसपी को भी इस बात की जानकारी देने की चुनौती दी है. उसने कहा कि 30 लाख पहुंचा दो वर्ना फौजी कार्रवाई होगी, एसएसपी से बताकर चाहे जितने गार्ड मंगा लो.
रांची के एसएसपी को भी दी चुनौती
खुद को केंद्रीय कमेटी का सदस्य बताया
इस ऑडियो रिकॉर्डिंग में कहा गया कि यदि चाहो तो तुम एसएसपी को बता दो कि सरदार दाढ़ी वाले ने पैसा मांगा है. मैं केंद्रीय कमेटी का सदस्य हूं और जितना चाहो उतना गार्ड मांग लो, हम लोग देखते हैं कि तुमको कितने गार्ड मिलते हैं. इसके बाद अवधेश कुमार ने कांके थाने में रंगदारी मांगने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस के आला अधिकारियों ने देर शाम अवधेश से बातचीत की और इस मामले में त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
Last Updated : Nov 29, 2020, 8:49 PM IST