झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झामुमो केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक आज, राज्य की मौजूदा राजनीतिक हालात पर होगी चर्चा

रांची में आज जेएमएम केंद्रीय समिति की बैठक होगी. जिसमें संगठन मजबूती से लेकर मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी.

By

Published : Jul 4, 2023, 9:43 AM IST

Extended meeting of JMM Central Committee
Extended meeting of JMM Central Committee

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय समिति की आज बैठक होगी. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन की अध्यक्षता में यह बैठक होगी. रांची के सोहराई भवन में इसका आयोजन किया गया है. इसमें पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, सभी सांसद, विधायक और मंत्रियों के अलावा केंद्रीय समिति के सभी सदस्य भाग लेंगे. विस्तारित बैठक होने की वजह से राज्य के सभी जिलों के पार्टी अध्यक्ष, जिला सचिव भी इसमें भाग लेंगे. झारखंड के अलावा बिहार, प. बंगाल और ओडिशा कमेटी के प्रतिनिधिमंडल भी इसमें शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें:04 जुलाई को झामुमो केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक, देश और राज्य की ताजा राजनीतिक परिस्थितियों पर होगी चर्चा

बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा:झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक में कई एजेंडे पर चर्चा होगी. पिछले बैठक में लिए गए निर्णयों पर कितना काम हुआ, उसकी समीक्षा की जाएगी. सदस्यता अभियान को लेकर भी चर्चा की जाएगी. इसके अलावा संगठन की मजबूती पर भी चर्चा की जाएगी.

डुमरी उपचुनाव पर चर्चाःबैठक में डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी चर्चा होगी. लोसकभा चुनाव 2024 को लेकर पार्टी का स्टैंड क्या होगा, इस पर भी कार्यसमिति और सभी जिलाध्यक्षों से राय ली जाएगी. इसके अलावा यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्टैंड पर भी विचार किया जाएगा. आदिवासियों के रीति रिवाजों को सुरक्षित रखने के लिए पार्टी का रुख क्या होना चाहिए इस पर भी विचार होगा.

हेमंत सरकार के कामकाज की समीक्षाःझारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने तीन साल से ज्यादा पूरे कर लिए हैं. इस दौरान कितना कामकाज हुआ. वो पार्टी की नीति और सिद्धांतों के मुताबिक हुआ है कि नहीं, इस पर भी चर्चा की जाएगी.

बेंगलुरु की प्रस्तावित बैठक पर भी होगी चर्चा: केंद्रीय समिति की बैठक में 23 जून को पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक और बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की प्रस्तावित बैठक को लेकर भी चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही झारखंड के अलावा दूसरे राज्यों में पार्टी संगठन की क्या स्थिति है, उसे मजबूत कैसे किया जाए इन सब मुद्दों पर भी केंद्रीय समिति की बैठक में चर्चा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details