रांची: झारखंड की राजधानी रांची से गिरिडीह के बीच ट्रेन से सफर की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. इस रूट पर बहुत जल्द एक नई ट्रेन दौड़ने वाली है. इस ट्रेन को रांची-न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस नाम दिया गया है. इसका परिचालन हर दिन होगा. अभी तक की तैयारी के मुताबिक यह ट्रेन सुबह 6.10 बजे रांची रेलवे स्टेशन से खुलेगी और दोपहर 13.10 (1 बजकर 10 मिनट) पर न्यू गिरिडीह स्टेशन पहुंचेगी. गिरिडीह पहुंचने के 50 मिनट के भीतर यानी दोपहर 2 बजे यह ट्रेन रांची के लिए रवाना हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-Ajmer Delhi Vande Bharat : वंदे भारत ट्रेन की किराया सूची जारी. देखिए यात्रियों को कितना देना होगा किराया
रांची से न्यू गिरिडीह के बीच नई ट्रेन चलाने की जरूरत पर फोकस करते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने रेल मंत्रालय को प्रस्ताव दिया था. इस प्रस्ताव पर मंत्रालय ने अपनी मुहर लगा दी है. अब बस ट्रेन के चालू होने की तिथि का ऐलान होना बाकी है. नई ट्रेन के संचालन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
रांची-न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस का टाइम टेबल:यह एक्सप्रेस ट्रेन होगी. बहुत जल्द पटरी पर दौड़ेगी. रांची में सुबह 6.10 बजे खुलेगी. यह ट्रेन टाटीसिल्वे, बरकाकाना, कोडरमा होते हुए गिरिडीह जाएगी. इसके अलावा मेसरा, बरकाकाना, हजारीबाग टाउन, कोडरमा और धनवार में इसका कॉमर्शिटल स्टॉपेज रहेगा. इसमें स्लीपर की दो कोच के अलावा कुल 14 कोच की सुविधा होगी. बड़ी संख्या में लोग एक दिन में दो बार रांची से गिरिडीह के बीच अप-डाउन कर पाएंगे.
आपको बता दें कि रांची से हजारीबाग, कोडरमा और गिरिडीह के बीच सफर करने वालों की अच्छी खासी तादाद है. सीधी ट्रेन सेवा नहीं होने के कारण लोग बसों या फिर अपनी निजी गाड़ी का इस्तेमाल करते हुए जो काफी महंगी साबित होती है. इन प्रमुख स्टेशनों के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने से न सिर्फ यात्रियों को राहत मिलेगी बल्कि रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.