रांचीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में आम बजट पेश किया जिसपर झारखंड में विशेषज्ञों ने अपनी राय दी है. उनके अनुसार ओवरऑल बजट सभी सेक्टर को ध्यान में देखकर पेश किया गया है. साथ ही मिडिल क्लास के लिए भी इसमें काफी कुछ है.
इस बाबत रांची के चार्टर्ड अकाउंटेंट गौरव अग्रवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि इनकम टैक्स स्लैब को लेकर वित्त मंत्री की घोषणा आम आदमी के लिए राहत देने वाली है. उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग के लोग के लिए संतोष वाली बात है. हालांकि 2.5 लाख से लेकर 7.5 लाख तक की आमदनी को लेकर इनकम टैक्स स्लैब थोड़ा कभी कंफ्यूजन है.
वेल्थ क्रिएटर्स को सम्मान स्वागत योग्य कदम
गौरव अग्रवाल ने कहा कि वेल्थ क्रिएटर्स यानी कि व्यापारियों के लिए सरकार ने सम्मान देने की बात कही है. यह अपने आप में एक अच्छी खबर है। सरकार की इस घोषणा से अब व्यापारियों के प्रति समाज में सम्मान का भाव आएगा. उन्होंने कहा कि दरअसल मौजूदा समय में व्यापारियों में थोड़ी सी नाखुशी नजर आ रही थी. बात चाहे जीएसटी को लेकर हो या डिमॉनेटाइजेशन को लेकर, व्यापारी संशय में थे लेकिन सरकार के इस कथन से उनमें एक कॉन्फिडेंस बढ़ेगा.