झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड का बजटः राज्य के कारोबारियों को वित्त मंत्री से हैं खास उम्मीदें - jharkhand budget

आज झारखंड का बजट पेश होने वाला है. बजट से राज्य के कारोबारियों को काफी उम्मीदें हैं. लघु और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए विशेष पैकेज होने की उम्मीद जताई गई है.

expectations from jharkhand budget
झारखंड के कारोबारियों को बजट से खास उम्मीदें

By

Published : Mar 3, 2021, 8:04 AM IST

रांची: झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव आज विधानसभा में बजट पेश करेंगे. ऐसे में कारोबारियों को इस बजट से खास उम्मीदें हैं. झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से कई सुझाव भी सरकार को दिए गए हैं. ऐसे में उम्मीद जताई गई है कि उन सुझावों को ध्यान में रखते हुए कारोबार जगत के लिए बजट में विशेष प्रावधान होंगे.

देखें पूरी खबर


ये भी पढ़ें-सात हजार करोड़ से अधिक का अनुपूरक बजट पास, उरांव बुधवार को 12 बजे पेश करेंगे बजट


चैंबर के पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि राज्य में स्थिर सरकार है. ऐसे में पर्यटन के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बजट में प्रावधान होने की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि राज्य के पास जितना भरपूर खनिज संपदा है, उसका राज्य के विकास में किस तरह से उपयोग किया जाए. इस पर भी विशेष फोकस होना चाहिए. साथ ही लघु और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए भी विशेष पैकेज होने की उम्मीद जताई गई है. इससे छोटे और बड़े कारोबारियों को लाभ मिलने की उम्मीद है.

उन्होंने कहा कि झारखंड के आउटर सड़क की स्थिति अच्छी है, लेकिन शहर के अंदर की सड़कों के सुधार के लिए भी प्रावधान बजट में लाए जाने चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि चैंबर की ओर से कई सुझाव भी दिए गए हैं और मुख्य रूप से औद्योगिक नगरी जो अब तक स्थापित नहीं हो पाई, साथ ही सिंगल विंडो सिस्टम भी कारगर साबित नहीं हुए हैं. इन सभी पर बजट में प्रावधान होने चाहिए. चैंबर के सुझावों को अगर सरकार बजट के माध्यम से लाती है, तो कारोबार जगत में खुशी की लहर होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details