रांचीः झारखंड की राजधानी रांची में भी एम्स बनाया जाएगा. रांची सांसद संजय सेठ ने 28 जुलाई को प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान रांची में एम्स की मांग की. सांसद की मांग पर पीएमओ की ओर से चिट्ठी भेजी गई है, जिसमें राज्य सरकार से जमीन की मांग की है. सांसद संजय सेठ जमीन चिन्हित करने पर विशेष ध्यान दे रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द एम्स निर्माण कार्य शुरू हो सके.
यह भी पढ़ेंःरांची में AIIMS के लिए अब गेंद राज्य सरकार के पाले में, केंद्र ने मांगा मंतव्य
जमीन चिन्हित करने को लेकर सांसद संजय सेठ ने बताया कि एम्स के लिए सबसे बेहतर जगह एचईसी का क्षेत्र है, जहां से रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, पावर हाउस के साथ साथ छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल भी नजदीक है. उन्होंने कहा कि किसी मरीज को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर बाहर भेजने की आवश्यकता पड़ी, तो उसके लिए भी काफी बेहतर होगा.