रांची:राजधानीके रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का कोरोना टेस्ट कराने में विफल रहने के मुद्दे को लेकर अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने एक उच्चस्तरीय बैठक की है. इस बैठक में रांची उपायुक्त छवि रंजन, डीडीसी विशाल सागर, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर लोकेश मिश्रा, सीपीआरओ नीरज कुमार, मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रशांत कुमार समेत कई अधिकारी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें-Delta Variant Alert: हजारीबाग स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, जानिए क्या है तैयारी
रेल यात्रियों के कोरोना टेस्ट को लेकर प्रशासनिक महकमा और जिला प्रशासन भी सजग है. इसके बावजूद कई यात्रियों का कोरोना टेस्ट रेलवे स्टेशन परिसर में कराना संभव नहीं हो रहा है. राज्य सरकार के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन हटिया रेलवे स्टेशन परिसर में किया गया.
शत-प्रतिशत हो कोरोना टेस्ट
इस दौरान अरुण कुमार सिंह ने रेल प्रशासन और जिला प्रशासन को हिदायत देते हुए कहा कि तमाम यात्रियों का कोरोना टेस्ट रांची रेलवे स्टेशन पर सुनिश्चित किया जाए, जो यात्री आरटी पीसीआर टेस्ट कराकर यात्रा कर रहे हैं. उनके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्हें स्टेशन से बाहर किया जाए. लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की समुचित जांच नहीं हो रही है और इसे लेकर राज्य सरकार काफी गंभीर है.
राज्य में कोरोना की रफ्तार कम कोरोना महामारी का संक्रमण राज्य में कम हुआ है. बाहर से जो यात्री आ रहे हैं, उनके जरिए एक बार फिर कोरोना वायरस का इफेक्ट तेज होने की संभावना जताई जा रही है. बताते चलें कि देशभर में तीसरी लहर को लेकर अलर्ट जारी हुआ है. केंद्र सरकार की ओर से भी झारखंड को कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सजग किया गया है. इसके तहत राज्य सरकार की ओर से बाहर से आने वाले तमाम यात्रियों का कोरोना केस्ट कराना ऑन द स्पॉट अनिवार्य किया गया है. इसी कड़ी में लगातार रांची, हटिया रेलवे स्टेशन के अलावा रांची रेल मंडल के कई स्टेशनों पर कोरोना जांच की व्यवस्था करने की बात कही जा रही है. जो सुविधाएं व्यवस्थित की गई हैं, वो नाकाफी साबित हो रही है. लगातार इसे लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है.
स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कुछ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. इनमें ट्रेन संख्या 08311 संबलपुर–मंडुवाडीह (द्वि-साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन दिनांक 04/07/2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को संबलपुर से चलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 08312 मंडुवाडीह-संबलपुर (द्वि-साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन दिनांक 05/07/2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को मंडुवाडीह से चलेगी. इन ट्रेनों के समय सारिणी, ठहराव और कोच संयोजन पहले की तरह ही रहेगी.
इसे भी पढ़ें-Corona Effect: कोरोना ने छीना मां-बाप का साया, प्राइवेट स्कूलों ने बढ़ाये हाथ
सेफ्टी सेमिनार का आयोजन
अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एम एम पंडित की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया. इस संरक्षा बैठक में परिचालन विभाग के सुपरवाइजर, प्रधान मुख्य नियंत्रक, यातायात निरीक्षक और रांची रेल मंडल के प्रमुख स्टेशनों के स्टेशन मैनेजर शामिल हुए. मौके पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक नीरज कुमार ने भी संरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि हम समयबद्धता (punctuality) से समझौता कर सकते हैं.