रांचीः साउथ अफ्रीका में आयोजित आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में रांची के सुशांत मिश्रा बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. विश्व पटल पर महेंद्र सिंह धोनी के बाद अपना और अपने शहर का नाम इस खिलाड़ी ने ऊंचा किया है. किसी भी खिलाड़ी को बेहतरीन बनाने के पीछे उनके प्रशिक्षक का बड़ा हाथ होता है. सुशांत मिश्रा रांची के हरमू मैदान में प्रैक्टिस करते हैं और वह सत्यम रॉय से क्रिकेट की बारीकियों को सीखते हैं. ईटीवी भारत की टीम ने सुशांत के कोच सत्यम से खास बातचीत की है.
होनहार बिरवान के होत चिकने पात
सुशांत मिश्रा के कोच सत्यम रॉय बताते हैं कि सुशांत शुरू से ही बेहतर करते आ रहे हैं. उन्हें जो भी सिखाया जाता है वे एक बार में पकड़ लेते हैं. सत्यम बताते हैं कि सुशांत 2012 में उनके पास आए थे और अगले ही साल उनका चयन रांची जिले की टीम में हो गया था. सत्यम अपने शिष्य सुशांत मिश्रा के साथ लगातार हरमू मैदान में पसीना बहाते हैं और उसे बेहतरीन खेलने को लेकर प्रेरित करते हैं. सुशांत बराबर कोच से राय विचार लेते रहते हैं कि बॉल कैसे डालना है.