रांची: पीटी उषा एक महान एथलीट थी, जिन्होंने 1979 से लगभग 2 दशकों तक भारत को अपनी प्रतिभा के चलते सम्मान दिलाया. इस तेज धावक का कोई मुकाबला नहीं था. आज भी अगर आप किसी से पूछेंगे कि सबसे तेज दौड़ने वाले इंसान का नाम बताओ तो अनायास ही पीटी उषा का नाम मुंह से निकलता है.
ईटीवी भारत की पीटी उषा से खास बातचीत यह दुनिया की बहुत फेमस और सफल महिला एथलीट में से एक है. अपने असाधारण प्रदर्शन के चलते उषा को क्वीन ऑफ इंडियन ट्रैक का खिताब भी दिया गया है. ईटीवी भारत की टीम ने उड़नपरी पीटी उषा से खास बातचीत की है. पीटी उषा ने कहा कि वर्तमान के खिलाड़ियों को मेहनत के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है.
ये भी देखें- नक्सलियों ने दी गीतांजलि एक्सप्रेस उड़ाने की धमकी, रेल अधिकारियों में मचा हड़कंप
भारत में असीम संभावनाएं हैं. ओलंपिक के लिए भारत तैयार हो रहा है. ओलंपिक में आने वाला समय भारत का होगा. इस दौरान अर्जुन अवॉर्डी खिलाड़ी ने यह भी कहा कि उनका दौर कुछ और था. प्रैक्टिस के लिए इक्विपमेंट की कमी थी, लेकिन आज का दौर कुछ और है, इसलिए खिलाड़ी समय का सही इस्तेमाल कर आगे बढ़े सफलता खुद उनकी ओर आएगी. इन्होंने मेहनत के साथ खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की नसीहत दी है.
पीटी उषा एक परिचय
- नाम- पिलावुलकंडी थेक्केपारंबिल उषा
- जन्म- 27 जून 1964
- जन्म स्थान- पय्योली, कोझीह कोड़े, केरल
- माता-पिता- टीवी लक्ष्मी, एपीएम पैतल
- पति- श्रीनिवासन
- बेटा- उज्जवल
- प्रोफेशन- ट्रैक एंड फील्ड एथिलीट
- हाइट- 5 फीट 7 इंच
- धर्म- हिंदू
पीटी उषा का जन्म 27 जून 1964 में पय्योली गांव में हुआ था. जानकारी ऐसी है कि पीटी उषा का बचपन में स्वास्थ्य बहुत ही खराब था, लेकिन इन्होंने अपनी प्राइमरी स्कूल के दिनों में अपनी हेल्थ सुधार ली और लोगों को इनके अंदर एक महान एथलीट की छवि दिखाई देने लगी और आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीटी उषा का नाम दर्ज है.