रांची: झारखंड की हेमंत सरकार के दो साल पूरे हो रहे हैं. सरकार के लिए दो साल का कार्यकाल कैसा रहा, इन दो सालों में सरकार की क्या उपलब्धियां रही, आने वाले समय में सरकार की क्या कार्य योजनाएं हैं, इन सबपर ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ राजेश सिंह के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुलकर बातचीत की. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि कोविड के कारण पिछले दो साल चुनौतियों से भरे रहे. इन दो सालों में हमने कई कार्य योजनाएं धरातल पर उतारें हैं.
ये भी पढ़ें-राजभवन के सामने सरकार के खिलाफ बीजेपी का हवन, सभी मोर्चे पर बताया फ्लॉप
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम रहा सफल
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड की बड़ी आबादी गांवों में रहती है. पिछली सरकार ब्लॉक और शहरों से काम करती थी, लेकिन हमारी पूरी सरकार पंचायतों और गांवों में है. सभी जनप्रतिनिधि चाहे सत्ता पक्ष के हों या विपक्ष के, सभी सरकार की कार्ययोजनाओं के साथ खड़े हैं. गांव में इसे लेकर उत्साह भी है. पहले जो लोग सोच भी नहीं सकते थे, आज उनके पास है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान पूरे राज्य से 30-35 लाख आवेदन मिले. जिसमें से 20-25 लाख आवेदनों का ऑन द स्पॉट निपटारा भी किया गया. इस कार्यक्रम में कुछ गड़बड़ियों की शिकायतें भी आई. उस पर की काम किया जा रहा है.
यूनिवर्सल पेंशन स्कीम पर फोकस
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यूनिवर्सल पेंशन योजना लाने का मन मैने बहुत पहले 2012-13 में0 ही बना लिया था. मेरे लिए चैलेंज था कि कैसे हम लोगों तक मदद पहुंचा पाएं. मेरा अनुभव रहा है कि जिस राज्य में लोगों के पास तन ढकने के लिए कपड़े ना हो, जिस राज्य के लोगों के पास खाने के लिए अन्न ना हो, जिस राज्य में लोगों के पास इलाज के लिए पैसे न हो, तो ऐसे राज्य का विकास कैसे संभव है. जब तक लोगों के चेहरे पर मुस्कान नहीं आएगी. तब तक राज्य आगे नहीं बढ़ सकता है. यूनिवर्सल पेंशन स्कीम के साथ-साथ अभी आने वाले दिनों में हम इस तरह के कई स्कीम लाने वाले हैं. युवाओं के लिए बहुत कुछ करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि जो लक्ष्य हम लेकर चल रहे हैं, उसका लाभ आने वाली कई पीढ़ियों को मिलेगा. हम लॉन्ग टर्म प्लान के साथ काम कर रहे हैं. हमने रेवेन्यू बढ़ाने के लिए संसाधन भी जुटाए हैं. अगर लोगों को सुविधा देना है तो संसाधन भी जुटाना होगा.
सीएम हेमंत का विपक्ष पर हमला