झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से खास बातचीत में अर्जुन मुंडा ने कहा- हेमंत को जनता ने चुना है, साधन ढूंढें, ना करें विलाप

पूरे देश में लॉकडाउन 4 जारी है. इसके लिए नया गाइडलाइन भी जारी कर दिया गया है. कोरोना समेत कई मुद्दों को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर से बातचीत की, जिसमें उन्होंने बेबाकी से सभी सवालों का जवाब दिया.

Exclusive interview of Arjun Munda on ETV bharat
अर्जुन मुंडा का EXCLUSIVE इंटरव्यू

By

Published : May 18, 2020, 8:09 PM IST

Updated : May 19, 2020, 7:50 PM IST

रांची: देश में गरीबों की क्या स्थिति है, साथ ही अदिवासियों के विकास के लिए केंद्र सरकार क्या कदम उठा रही है? इस सवाल के जवाब में अर्जुन मुंडा ने कहा कि पूरे देश में लॉकडाउन जारी है, सभी काम काज ठप है. देश-विदेश के कई हिस्सों में प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं, जिनकी संख्या काफी अधिक है, उन्हें घर तक पहुंचाने के लिए भारत सरकार लगातार राज्य सरकार से बातचीत कर रही है. सभी राज्य सरकारों को प्रवासी लोगों को वापस लाने के लिए भारतीय रेल विभाग से संपर्क कर पहल करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में कॉर्डिनेशन का अभाव है, जिसके कारण परेशानी हो रही है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से खास बातचीत

आदिवासी समाज है जागरूक

बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा नहीं होने के सवाल पर अर्जुन मुंडा ने कहा कि आदिवासी समाज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन शुरु से करता आ रहा है, शहरी इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में इसका पालन किया जा रहा है. आदिवासी समाज कोरोना के रोकथाम को लेकर काफी जागरूक हैं.

ग्रामीण क्षेत्रों में परेशानी नहीं

अधिसूचित क्षेत्रों में दिया जा रहा विशेष ध्यान

संताल परगना में लोगों को समय पर राहत नहीं मिल पा रही है, गरीबों की कथित भूख से मौत हो रही है. इस सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अधिसूचित क्षेत्रों में विशेष ध्यान रखने के लिए हमारे विभाग ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. गरीबों को किसी तरह की कोई समस्या नहीं हो इसके लिए जिले के अधिकारियों और राज्य सरकार से लगातार बातचीत की जा रही है, जिले के अधिकारी इस मामले में बेहतर काम भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में तरबूज, कटहल समेत अन्य फसलों का बेहतर उत्पादन हो रहा है, लेकिन बाजार नहीं होने के कारण किसानों को नुकसान हो रहा है. किसानों की समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन को दिशा निर्देश दिए गए हैं.

आदिवासी क्षेत्रों का खास ध्यान रखा जा रहा है

झारखंड सरकार में इच्छा शक्ति की कमी

झारखंड के खजाने के बारे में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि भारत सरकार झारखंड सरकार को बराबर मदद दे रही है, इसके लिए पैकेज की घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि अगर राज्य का नेतृत्व इस तरह की बात करता है तो उनमें इच्छा शक्ति का अभाव है, इच्छा शक्ति के बल पर नेतृत्व और नेतृत्व के बल पर ही सरकार चलती है, झारखंड के शीर्ष नेतृत्व को विलाप की जगह जनता का काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बाहर फंसे लोगों को प्लेन से लाने की बात कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश के लोगों को अगर वो ट्रेन से वापस लाए तो काफी सराहणीय होगा. यह दौर आरोप-प्रत्यारोप को नहीं है, बल्कि सभी को मिलकर इस लड़ाई को लड़ना जरुरी है.

हेमंत को साधन ढूंढना होगा

झारखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी

अर्जुन मुंडा ने कहा कि झारखंड में फिलहाल चार टेस्टिंग लैब हैं, लेकिन भारत सरकार ने कुछ प्राइवेट लैब को भी टेस्टिंग करने की अनुमति दी है. झारखंड में टाटा हॉस्पिटल और धनबाद के भी कुछ प्राइवेट लैब को टेस्टिंग की अनुमति दी गई है. उन्होंने माना कि झारखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है.

मेडिकल सुविधा बढ़ाने की जरूरत

स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर बनाना सरकार का दायित्व

अर्जुन मुंडा ने कहा कि कोरोना ने जागरूक होने का संदेश दिया है, देश के सभी राज्यों का प्राथमिक दायित्व है कि प्रदेश में किसी तरह से स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर बनाना चाहिए, इस व्यवस्था को ठिक करने के लिए रोडमैप तैयार कर काम करने की जरुरत है.

छत्तीसगढ़ की कमियों को दूर किया जाएगा

केंद्र सरकार राज्य की करेगी हरसंभव मदद

वहीं, उन्होंने छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के सरकारी फायदे नहीं पहुंच पाने के सवाल को लेकर कहा कि इन सभी कमियों को राज्य सरकार को पूरा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य को जो सुविधा भारत सरकार से मिलनी चाहिए वो उन्हें मुहैया कराया जाएगा, लेकिन इन सब मामलों पर राज्य सरकार को विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

कोरोना से जागरूक होने का संदेश

कोरबा जनजाती के लिए हो रहा है काम

अर्जुन मुंडा ने कहा कि देश के जिन राज्यों के जनजातियों की आबादी बहुत कम है, जिनका कोई विकास नहीं हो पा रहा है ऐसे लोगों के लिए केंद्र सरकार विशेष योजना लाने का प्रावधान कर रही है. इसके लिए सभी राज्य सरकार से बातचीत की जा रही है.

कोरबा जनजाती पर क्या कहा?

वहीं, झारखंड की अर्थव्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो गाइडलाइन जारी किया है उसमें राज्य सरकार को यह अधिकार दिया गया है कि वो किस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए इंडस्ट्रीज को शुरु कर सकते हैं, जिससे लोगों को रोजगार मिल सके और आर्थिक गतिविधि बेहतर हो सके.

राज्य सरकार अपने स्तर पर जोन तय कर सकती है

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने देश के लोगों से इस कोरोना काल में सावधानी बरतने की अपील भी की है.

Last Updated : May 19, 2020, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details