रांची: लॉकडाउन की मियाद 3 मई तक बढ़ा दी गई है. 15 अप्रैल से लॉकडाउन पार्ट 2 शुरू हो गया है. लोगों को उम्मीद थी कि 15 अप्रैल से जिंदगी पटरी पर लौटने लगेगी, लेकिन कोरोना वायरस जिस तरीके से पांव पसार रहा है. उसे रोकने के लिए लॉकडाउन को बढ़ाने के सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा था.
जाहिर सी बात है कि पिछले 21 दिनों तक लोगों को अग्नि परीक्षा के दौर से गुजरना पड़ा और अब 3 मई तक वही स्थिति रहने वाली है. रोज कमाने-खाने वाले लोग बेहद चिंतित हैं. सरकार की चुनौती है कि वह न सिर्फ राज्य के भीतर रहने वाले हर गरीब को भोजन मुहैया कराए, बल्कि राज्य के बाहर फंसे झारखंड के लोगों को भी किसी तरह की दिक्कत न होने दे. इन्हीं सवालों को लेकर ईटीवी भारत के वरिष्ठ सहयोगी राजेश कुमार सिंह ने खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मंत्री रामेश्वर उरांव से बातचीत की.
गरीबों के लिए क्या कर रही है सरकार
मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि झारखंड में करीब 58 लाख कार्डधारी हैं, जिन्हें अनाज मुहैया कराया जा रहा है. इसके अलावा जिन लोगों ने राशन कार्ड के लिए अप्लाई की है और जिनके पास भोजन की कोई व्यवस्था नहीं है वैसे करीब 9 लाख लोगों तक भी अनाज पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग ऐसे भी हैं जो दूसरे प्रदेशों से झारखंड में काम के सिलसिले में आए थे और फंसे हुए हैं. वैसे लोगों के बारे में जैसे-जैसे हेल्पलाइन के जरिए सूचना मिलती है उन तक भोजन पहुंचाने की भी व्यवस्था की जा रही है.