झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बंगाल से लाकर रांची में बेचते थे शराब, चार गिरफ्तार - Jharkhand news

रांची में उत्पाद विभाग ने एक बड़े शराब सिंडिकेट का खुलासा किया है. मामला रांची के थड़पकना इलाके का है. इस सिंडिकेट से जुड़े लोग बंगाल से शराब लाकर रांची में बेचते थे. उत्पाद विभाग ने इस मामले में शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार (Excise Department Arrested Liquor smugglers in Ranchi) किया है.

Liquor smugglers Arrested in Ranchi
Liquor smugglers Arrested in Ranchi

By

Published : Nov 28, 2022, 10:15 AM IST

रांची: राजधानी में बंगाल से लाकर शराब की तस्करी की जा रही है. इस मामले में उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक बड़े शराब सिंडिकेट का खुलासा किया है. टीम ने रांची के थड़पकना इलाके से चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है (Excise department Arrested Liquor smugglers in Ranchi). वहीं उनके पास से भारी मात्रा में महंगे ब्रांड की शराब भी बरामद की है.


यह भी पढ़ें:Video: गिरिडीह में अवैध देसी शराब का धंधा, शिकंजे में युवक

चार शराब तस्कर गिरफ्तार: उत्पाद विभाग की टीम ने एक बड़े शराब सिंडिकेट का भंडाफोड़ कर चार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पश्चिम बंगाल का रणदीप बोस, अनीत सिंह, सत्येंद्र राम और एक अन्य शामिल हैं. इन आरोपियों के पास से उत्पाद विभाग की टीम ने 20 पेटी शराब जब्त की है. जांच में पता चला है कि गिरोह के सदस्य पश्चिम बंगाल से शराब लाकर रांची के कई होटलों और बार में बेचा करते थे.

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी:बताया जा रहा है कि उत्पाद आयुक्त को गुप्त सूचना मिली कि थड़पकना में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है. उत्पाद निरीक्षक प्रेम उरांव के नेतृत्व में गठित टीम ने सबसे पहले रणदीप को गिरफ्तार किया. उसकी निशादेही पर विभाग की टीम ने अनित सिंह के थड़पखना स्थित घर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. साथ ही अनित समेत अन्य को भी गिरप्तार किया है.


बंगालका शराब रांची में बिकता था: जानकारी के मुताबिक दो साल से सिंडिकेट रांची में काम कर रहा था. कोलकाता से शराब लाया जाता था. जिसे रांची के होटलों और बार के कस्टमर को दिया जाता था. कोलकाता से महंगे शराब को रांची भेजने की जिम्मेदारी रणदीप बोस नामक शख्स की थी, जो शराब रांची के अनीत सिंह को थड़पाकना में भेजता था. जिसके बाद अनीत सिंह अपने हैंडलरों के माध्यम से शराब ग्राहक तक पहुंचाता था. शराब बेचने को लेकर अनीत बार के सुपरवाइजर और वेटर को अपना मोहरा बनाया था. वहीं रांची के कुछ बार और होटल के साथ साथ कई ग्राहकों को भी ये शराब मुहैया कराते थे. मामले को लेकर उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि शराब को रांची में खपाने का दारोमदार अनीत सिंह पर ही था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details