रांची: राजधानी रांची में अवैध शराब (Illegal liquor in Ranchi) का धंधा जारी है. इधर रांची पुलिस और उत्पाद विभाग भी इन अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी दौरान बेड़ो में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिसमें अंग्रेजी शराब की करीब एक हजार पेटी बरामद की गई है. मामला रातू थाना क्षेत्र का है, जहां रांची उत्पाद विभाग (Ranchi Excise Department) ने गुप्त सूचना के आधार यह बड़ी कार्रवाई की है.
रांची में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, रिफिलिंग कर बिहार भेजने की थी तैयारी - Jharkhand News
रांची में अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई (Excise department action against illegal liquor) की है. रांची उत्पाद विभाग ने रातू थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब की एक हजार पेटी बरामद की है. जिसे अवैध शराब कारोबारी रिफिलिंग कर बिहार भेजने की तैयारी में थे.
![रांची में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, रिफिलिंग कर बिहार भेजने की थी तैयारी Excise department action against illegal liquor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16434854-thumbnail-3x2-sharab.jpg)
इसे भी पढ़ें:रांची में अवैध शराब कारोबारियों की लिस्ट रेडी, बड़ी कार्रवाई की तैयारी
रिफिलिंग कर बिहार भेजना था शराब:जानकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर रांची उत्पाद विभाग की टीम ने रातू थाना क्षेत्र के बाजपुर गांव के टिंगरा गोसाई टोली में छापेमारी की. जहां टीम ने सुनील उरांव नाम के एक शख्स के घर से शराब बरामद की. उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई में बरामद एक हजार पेटी अंग्रेजी शराब में ज्यादातर खेप अरुणाचल प्रदेश की है. सूत्र बताते हैं कि शराब को रिफिलिंग कर बिहार भेजना था.
स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट पर भी काम कर रही रांची पुलिस:रांची में अवैध शराब के धंधे पर नकेल कसने लिए स्पेशल ब्रांच ने एक रिपोर्ट तैयार कर रांची पुलिस को भेजा है. जिसमें उन सभी लोगों के नाम शामिल हैं जो अवैध शराब के धंधे में संलिप्त हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार भी अवैध शराब के कारोबारियों (Illegal liquor traders Ranchi) पर कार्रवाई की जा रही है. स्पेशल ब्रांच की टीम ने पिछले साल भी अवैध शराब कारोबारियों की लिस्ट रांची पुलिस को उपलब्ध कराई थी, जिसके बाद उन पर नकेल कसने के लिए कई बार बड़ी कार्रवाई की गई थी. इसी क्रम में राजधानी रांची का सबसे बड़ा शराब तस्कर सिंघानिया भी पकड़ा गया था लेकिन, बाद में पुलिस की कार्रवाई धीमी हो गई और सभी अवैध शराब कारोबारी दोबारा सक्रिय हो गए.