झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अनुमंडल कृषि पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर 2 दिनों तक आयोजित होगी परीक्षा, JPSC ने की तैयारियां - झारखंड अनुमंडल कृषि पदाधिकारियों की नियुक्ति

झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक कृषि निदेशक और अनुमंडल कृषि पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर 27 से 30 दिसंबर तक लिखित परीक्षा का आयोजन होगा. इसे लेकर जेपीएससी की ओर से तैयारियां की जा रही है. जेपीएससी ने संबंधित अभ्यर्थियों को दिशा निर्देश भी दिया है.

appointment of sub departmental agricultural officer in ranchi
झारखंड लोक सेवा आयोग

By

Published : Dec 22, 2020, 10:14 AM IST

रांचीःझारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक कृषि निदेशक और अनुमंडल कृषि पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर 27 से 30 दिसंबर तक लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसे लेकर रांची में 5 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं. 2 दिनों तक परीक्षाएं होगी. इस परीक्षा में लगभग 1800 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.


140 सहायक कृषि निदेशक और 77 टाउन प्लानर की होगी नियुक्ति
कुल 140 सहायक कृषि निदेशक और अनुमंडल कृषि पदाधिकारियों की नियुक्ति के साथ-साथ जेपीएससी की ओर से नगर विकास विभाग के अंतर्गत राज्य में असिस्टेंट टाउन प्लानर की नियुक्ति के लिए भी इंटरव्यू की तिथि निर्धारित की गई है. एक तरफ जहां 27 से 30 दिसंबर 2020 तक रांची के 5 परीक्षा केंद्रों पर सहायक कृषि निदेशक, अनुमंडल पदाधिकारियों की नियुक्ति परीक्षा आयोजित होगी. वहीं दूसरी ओर 6 से 8 जनवरी तक नगर विकास विभाग के अंतर्गत टाउन प्लानर के नियुक्ति के लिए इंटरव्यू आयोजित की गई है. जानकारी के मुताबिक 77 असिस्टेंट टाउन प्लानर की जरूरत इस विभाग को है. सहायक कृषि निदेशक और अनुमंडल कृषि पदाधिकारियों की लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार का भी आयोजन होगा. साक्षात्कार में सफल अभ्यर्थियों का चयन इस पद के लिए किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में जेडीयू ले सकती है कड़े फैसले


परीक्षाओं को लेकर जेपीएससी की तैयारी
इन दोनों परीक्षाओं को लेकर जेपीएससी की ओर से तैयारियां की जा रही है. जेपीएससी ने संबंधित अभ्यर्थियों को दिशा निर्देश भी दिया है. असिस्टेंट टाउन प्लानर की नियुक्ति के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को जेपीएससी मुख्यालय में रिपोर्टिंग करने को कहा गया है. इधर 5 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाले सहायक कृषि निदेशक पदाधिकारियों की नियुक्ति परीक्षा की तैयारी की जायजा भी जेपीएससी की ओर से ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details