झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JSCA ने धोनी को बताया 1800 रुपए का कर्जदार, पूर्व सचिव ने जताई नाराजगी - JSCA made Dhoni a debtor

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के बकाएदारों की सूची में धोनी का नाम आने से खेल प्रेमियों को चोट पहुंचा है. जेएससीए के पूर्व सदस्यों ने जेएससीए प्रबंधन पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होने कहा है कि जिस व्यक्ति की वजह से झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन का मान बढ़ा, पहचान मिली, आज उसी व्यक्ति को जेएससीए बदनाम कर रहा है.

ex-secretary-expresses-displeasure-over-dhoni-being-indebted-by-jsca
महेंद्र सिंह धोनी

By

Published : Aug 31, 2020, 5:42 PM IST

रांची: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के बकाएदारों की सूची में धोनी का नाम आने से महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर रांची में चर्चा में हैं. जेएससीए ने एसोसिएशन की आम सभा में 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट के आधार पर यह जानकारी दी है कि महेंद्र सिंह धोनी पर जेएससीए का 1800 रुपए का बकाया है.

देखें पूरी खबर
जेएससीए ने बाकाएदारों का एक नोटिस जेएससीए की वेबसाइट पर भी चस्पा दिया गया है, जिसके बाद खेल प्रेमियों के अलावा जेएससीए के पूर्व सदस्यों ने जेएससीए प्रबंधन पर कई आरोप लगाए हैं. उनकी मानें तो जेएससीए की ओर से यह एक बड़ी भूल है, जिस व्यक्ति की वजह से झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन का मान बढ़ा, पहचान मिली, आज उसी व्यक्ति को जेएससीए बदनाम कर रहा है. मामले को लेकर जेएससीए के सचिव संजय सहाय ने कहा है कि 27 सितंबर 2019 को एसोसिएशन की कमेटी ऑफ मैनेजमेंट ने धोनी को आजीवन सदस्य बनाया था, उस समय धोनी ने सदस्यता शुल्क के 10,000 ही दिए थे और जीएसटी के टैक्स की रकम बकाया ही रह गई थी.


इसे भी पढे़ं;-बस ऑनर्स एसोसिएशन और जिला प्रशासन की बैठक, पैसेंजर्स से वसूला जाएगा 2 सीट का भाड़ा


पूर्व सचिव ने लगाया जेएससीए पर आरोप
मामले को लेकर जेएससीए के पूर्व सचिव सुनील सिंह ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. उनकी मानें तो एसोसिएशन को ऐसी हरकतों से बचना चाहिए और एक महान खिलाड़ी के सम्मान में कम से कम अच्छी सोच रखनी चाहिए, ऐसी हरकतों से राज्य की छवि भी खराब होती है, यह मामला बेहद गंभीर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details