झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी सेविकाओं से मिली पूर्व मंत्री सुधा चौधरी, कहा- दोषी पुलिस अधिकारियों को करें बर्खास्त - आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के आंदोलन

रांची में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के आंदोलन को पूर्व समाज कल्याण मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेत्री सुधा चौधरी का साथ मिला है. उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की मांग को जायज बताते हुए सरकार पर निशाना साधा और आंगनबाड़ियों की इस आंदोलन में हमेशा साथ देने का भरोसा दिया है.

सुधा चौधरी

By

Published : Sep 26, 2019, 8:29 PM IST

रांचीःमानदेय बढ़ोतरी की मांग को लेकर पिछले 42 दिनों से आंदोलनरत आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के समर्थन में पूर्व समाज कल्याण मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेत्री सुधा चौधरी आ गई हैं. उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की मांग को जायज बताते हुए सरकार पर निशाना साधा और आंदोलन में साथ देने का भरोसा दिया है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- श्राद्धकर्म में शामिल होने आया शख्स, रास्ते में उसकी भी हो गई मौत

दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

पूर्व मंत्री सुधा चौधरी का मानना है कि आंगनबाड़ी कर्मचारियों के बिना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना धरातल पर नहीं चल सकती है. उन्होंने सरकार से आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज करने वाले दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी जदयू का इस आंदोलन के हर मोड़ पर समर्थन है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details