रांचीः बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर हेमंत सरकार के 13 महीने के कार्यकाल को विफल बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि यह सरकार ना तो 13 में है ना ही 3 में है. इस कमजोर अक्षम और बुद्धिमता की कमी वाली सरकार के बूते राज्य नहीं चलने वाला है.
पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला है. रघुवर दास ने कहा कि यह सरकार बुद्धिहीन है. हेमंत सरकार के पास बुद्धि की कमी है, सेहत भले ही चंगा हो लेकिन इनकी मस्तिष्क में बुद्धि के कमी के कारण आज राज्य विकास की पटरी से उतर गया है. एक कमजोर और अक्षम बुद्धिमता की कमी वाली यह सरकार किसी भी विषय पर फैसला नहीं ले सकती है. सभी बड़े वादे कर सत्ता हासिल जरूर कर लिया हो. लेकिन निर्णय लेने में यह सरकार सक्षम है ही नहीं. 3 माह में बेरोजगारी भत्ता, पारा टीचर, संविदा पर कार्य कर रहे लोगों पर कोई निर्णय नहीं हुआ है. विकास कार्य के लिए धन का अभाव बता रही है. जबकि सत्ता की सुख सुविधा के लिए इनके पास रुपए पैसे हैं. झारखंड से 17 फ्लाइट चलने के बावजूद चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली गए. दिल्ली में झारखंड भवन है लेकिन मुख्यमंत्री वहां नहीं ठहरते हैं. एनआरआई आनंद निकेतन में 6 लाख के कमरे में रहते हैं और झारखंड के जनता को बेवकूफ बनाते हुए कहते हैं कि सरकार के पास पैसा ही नहीं है.
अपराधियों का मनोबल बढ़ा, उग्रवाद चरम पर
अपराधी और उग्रवादी अपना काम कर लेते हैं, राजभवन की दीवार पर पोस्टर बाजी हो जाती है, जमीन माफिया से लेकर खनन माफिया तक सक्रिय हैं. दुमका में एक ट्रक पकड़ा जाता है और फिर सरकार अपराधियों को छोड़ भी देती है. पुलिस तंत्र के नाम से राज्य में सब कुछ खत्म है. प्रभारी डीजीपी पर भी उन्होंने सवाल खड़ा किया है उन्होंने कहा कि इस राज्य की दुर्भाग्य है कि यहां प्रभारी डीजीपी के भरोसे पूरा पुलिस महकमा संचालित हो रहा है. जो लोग सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, उन्हें दबाने की कोशिश हो रही है और उन पर मुकदमा किया जा रहा है. 14 वित्त आयोग अभ्यर्थियों के आंदोलन पर लाठीचार्ज किया गया. पारा टीचर के मामले में भी पिछली सरकार ने नियमावली बनाने से लेकर कल्याण कोष बनाने का काम किया. आज तक इस सरकार ने उस फैसले पर अमलीजामा नहीं पहनाया. राज्य में अराजकता और अव्यवस्था है, एड़ी से चोटी तक भ्रष्टाचार है, राज्य में घटित अपराधिक घटना के लिए हेमंत सरकार जिम्मेदार है. बीजेपी सरकार से बेहतर काम के लिए गठबंधन की सरकार बनी थी, पर सब कुछ धूमिल हो गया.
पत्थलगड़ी मामले पर हेमंत सरकार पर उठाया गया सवाल
पत्थरगड़ी मामले में केस वापसी पर सवाल भी उन्होंने उठाया. वहीं चाईबासा के घटना को लेकर भी वर्तमान सरकार पर रघुवर दास ने सवाल खड़ा किया. रघुवर दास ने कहा कि हमारी सरकार ने एक भी ऐसे संप्रदायिक घटना नहीं घटी थी. कमजोर सरकार में ट्रांसपेरेंसी है ही नहीं. एक बार में 62 संलेख इनके केबिनेट में पास हो रहा है. महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत किए बगैर विकास संभव नहीं हो सकता है. ready-to-eat के माध्यम से 39,000 सखी मंडल के सदस्य जुड़ी थी. टेक होम राशन से महिलाओं को आर्थिक फायदा भी मिल रहा था. लेकिन वर्तमान में इस योजना को टेंडर के भरोसे करने का फैसला इस सरकार ने की है. अंडमान निकोबार से मजदूर लाने वाले उद्योगपति को इसका ठेका देने की चर्चा जोरों पर है. काम कम और हल्ला इस सरकार की उपलब्धि है. इस सरकार से सत्तापक्ष के विधायक भी नाराज हैं.