झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महागठबंधन में जारी है उथल-पुथल, हेमंत ने कहा- अगले दो दिनों में सब कुछ हो जाएगा साफ - ईटीवी झारखंड न्यूज

हेमंत सोरेन 2014 विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में दुमका कोर्ट गए थे, जहां उन्हें बरी कर दिया गया. दुमका से रांची लौटने के बाद एयरपोर्ट पर मीडिया से उन्होंने बात करते हुए कहा कि महागठबंधन में जो भी बातें हुई है और जो भी प्रत्याशी होंगे वो अगले 2 दिनों में स्पष्ट कर दिया जाएगा.

दो दिनों में महागठबंधन में सबकुछ होगा स्पष्ट

By

Published : Mar 29, 2019, 9:18 PM IST

दो दिनों में महागठबंधन में सबकुछ होगा स्पष्ट

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका से रांची लौटने के दौरान एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब हुए, उन्होंने महागठबंधन में चल रहे उथल-पुथल को लेकर कहा कि सभी दलों के बीच जो सहमति बनी है वही सही है, उसके अलावा सबकुछ हवा-हवाई है.

हेमंत सोरेन 2014 विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में दुमका कोर्ट गए थे, जहां उन्हें बरी कर दिया गया. दुमका से रांची लौटने के बाद एयरपोर्ट पर मीडिया से उन्होंने बात करते हुए कहा कि महागठबंधन में जो भी बातें हुई है और जो भी प्रत्याशी होंगे वो अगले 2 दिनों में स्पष्ट कर दिया जाएगा.

महागठबंधन के घटक दल राजद की नाराजगी और चतरा लोकसभा से राजद का प्रत्याशी खड़ा होने के सवालों को लेकर उन्होंने कहा कि महागठबंधन के द्वारा जो बातें तय की गई है अभी तक वही मान्य है, बांकी जो भी बातें आ रही है वह सब हवा है. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक ताला मरांडी के जेएमएम में जाने और राजमहल लोकसभा सीट से प्रत्याशी के रूप में खड़ा करने की बातों को उन्होंने खारिज करते हुए कहा कि ऐसी कोई बातें नहीं है.

हेमंत सोरेन के इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि राजद की नाराजगी होने के बाद भी महागठबंधन के फैसले के अनुसार उन्हें एक ही सीट पर संतुष्ट होना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details