रांची: हवाई सेवा शुरू होने के बाद एयरलाइंस से आने वाले प्रत्येक शख्स को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन होना होगा. झारखंड सरकार के गृह और आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. सरकार के ताजा आदेश में इस बात का जिक्र है कि रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर आने वाले प्रत्येक शख्स को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन होना होगा.
एयरलाइंस से आने वाले प्रत्येक शख्स को होना होगा होम क्वॉरेंटाइन, सरकार ने जारी किया आदेश - Corona virus case in Ranchi
25 मई से डोमेस्टिक विमान सेवा को शुरू करने के लिए रविवार को रांची एयरपोर्ट प्रशासन ने सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली हैं. 25 मई से कुल 9 विमानों का परिचालन शुरू किया जाएगा. वहीं, एयरलाइंस से आने वाले प्रत्येक शख्स को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन होना होगा.
एयरलाइंस से आने वाले प्रत्येक शख्स को होना होगा होम क्वॉरेंटाइन
बिरसा मुंडा हवाई अड्डा प्रबंधन को भी आदेशित किया गया है कि एयरपोर्ट पर आने वाले प्रत्येक यात्री की डिटेल वह राज्य सरकार के परिवहन विभाग से शेयर करेंगे. बाहर से आने वाले सभी यात्रियों को भी निर्देशित किया गया है कि वह एयरपोर्ट से अपने घर तक के लिए निजी टैक्सी या जिस किसी भी वाहन का इस्तेमाल करेंगे उसकी पूरी जानकारी देनी होगी.