झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: उत्तर पुस्तिकाओं को सेनेटाइज कर किया जा रहा मूल्यांकन, केंद्रों में सोशल डिस्टेंस का भी हो रहा पालन - Evaluation of answer sheets being done in 51 centers of the state

राज्य के 51 मूल्यांकन केंद्रों में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का काम जारी है. बताया जा रहा है कि कॉपियों की जांच होने के बाद सेनेटाइज करके उसे स्ट्रांग रूम में रखा जा रहा है.

Evaluation is being done by sanitizing answer sheets in Ranchi
रांची में उत्तर पुस्तिकाओं को सेनेटाइज कर किया जा रहा है मूल्यांकन

By

Published : Jun 8, 2020, 8:50 PM IST

रांची: जून महीने के अंत तक या जुलाई के प्रथम सप्ताह मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. दरअसल काफी तेज गति से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का काम जारी है. राज्य के 51 मूल्यांकन केंद्रों में काम चल रहा है. वहीं, तमाम कॉपियों को सेनेटाइज करके ही केंद्रों तक पहुंचाया जा रहा है और कॉपी जांच होने के बाद भी सेनेटाइज कर उसे स्ट्रांग रूम में रखा जा रहा है.

कोविड-19 के तमाम गाइडलाइन का पालन करते हुए रांची के 11 उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केंद्रों पर और राज्य के 51 केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जा रही है. वहीं, तमाम परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की जद में परीक्षकों के जरिए कॉपियों की जांच हो रही है. सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक दो शिफ्ट में काम किया जा रहा है. बता दें कि 28 मई से राज्य के तमाम उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच शुरू हुई है और काफी तेज गति से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जा रही है. जैक के जरिए संकेत दिया गया है कि जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की रिजल्ट बारी-बारी से जारी कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- दुमकाः मैट्रिक के कॉपियों की जांच जारी, गाइडलाइन का पालन करते हुए शिक्षक कर रहे मुल्यांकन

इंटर आर्टस के परीक्षा परिणाम जारी होने में थोड़ा विलंब हो सकता है. इसी क्रम में तमाम मूल्यांकन केंद्रों में कोविड-19 के तहत जारी किए गए गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. साथ ही शिक्षक सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए कॉपियों की जांच कर रहे हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details