झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की मुहिम को मिल रहा लोगों का समर्थन, नए कलाकार लगातार मतदान की कर रहे अपील - jharkhand assembly election

झारखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ईटीवी भारत ने पहल की है. ईटीवी भारत की इस मुहिम से जुड़कर नए कलाकार मतदाताओं से वोट करने की अपील कर रहे हैं.

युवा कवि शाहजेव अली खान

By

Published : Nov 19, 2019, 8:50 PM IST

रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव 30 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सभी अपने-अपने स्तर से पहल कर रहे हैं. मतदाताओं को जागरूक करने की ऐसी ही एक मुहिम छेड़ी है ईटीवी भारत ने. ईटीवी भारत नए-नए कलाकारों को यह मौका दे रहा है कि वे अपनी रचनाओं के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करे. इसी कड़ी में युवा कवि शाहजेव अली खान ईटीवी भारत की मुहिम से जुड़े हैं.

सुनें युवा कवि की कविता

ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: घाटशिला से 17 और बहारागोड़ा सीट से 19 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया


दूसरों को भी करें जागरूक
ईटीवी भारत की मुहिम से जुड़कर शाहजेव अली खान ने लोकतंत्र के महापर्व में पहले मतदान, फिर जलपान और फिर सारा काम करने की बात कही. वे कहते हैं कि मतदाताओं को जागरूक करने वाले ईटीवी भारत की इस मुहिम से जुड़कर जहां उन्हें अपने अंदर के कलाकार को निखारने का मौका मिला है वहीं, एक जिम्मेदार नागरिक बनने की अनुभूति भी मिली. ऐसे में वे मतदाताओं से सिर्फ वोट देने की ही नहीं बल्कि दूसरों को मतदान के लिए जागरूक करने की भी अपील करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details