रांची:झारखंड में विधानसभा चुनाव के शंखनाद के साथ सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. हर उम्मीदवार अपनी-अपनी तरफ से जनता को लुभाने में जुट गया है. हर तरफ प्रत्याशी अपने चुनावी एजेंडे को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं और विकास के दावे भी कर रहे हैं. प्रत्याशियों के दावों और वादों के बीच ईटीवी भारत लगातार विभिन्न वर्गों से यह जानने की कोशिश कर रहा है कि इस चुनाव नेताओं से उनकी उम्मीदें क्या हैं. इसी क्रम में ईटीवी भारत ने मुस्लिम वर्ग की महिलाओं से उनकी राय जानने की कोशिश की है.
ईटीवी भारत ने जानी मुस्लिम महिलाओं की राय, मंदिर-मस्जिद करने वाले नहीं बल्कि चाहिए ऐसा विधायक - ईटीवी भारत ने जानी मुस्लिम महिलाओं की राय
ईटीवी भारत लगातार झारखंड विधानसभा चुनाव के मुद्देनजर विभिन्न वर्ग के लोगों से चुनावी मुद्दों के बारे में जानने की कोशिश कर रहा है. इस कड़ी में मुस्लिम वर्ग की महिलाओं से जब ईटीवी भारत ने उनके चुनावी मुद्दे जाने तो उन्होंने कहा कि वे ऐसे नेता का चुनाव करेगी जो उनके विकास के बारे में सोचे.
ये भी पढ़ें: मजदूर से मुख्यमंत्री तक का सफर, रोचक है रघुवर दास की दास्तां
क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा चुनावी मुद्दा
ईटीवी भारत से बात करते हुए मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि वे वैसा नेता चाहती हैं जो हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद नहीं करे और सभी वर्ग के हितों का ध्यान रखें. वहीं उनका यह भी कहना है कि तीन तलाक कभी भी राजनीति का हिस्सा नहीं रहा है बल्कि यह शरीयत कानून है. समाज को तीन तलाक, राम मंदिर जैसे मुद्दे के नाम पर गुमराह करने का काम किया जाता रहा है. उनका कहना है कि इस बार विकास के मुद्दे पर चुनाव होगा. मुस्लिम महिलाओं तक शिक्षा नहीं पहुंच पा रहा है, ऐसे में मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी शिक्षा, रोजगार से जोड़ने के मुद्दे पर चुनाव होगा. सीधे शब्दों में सभी महिलाओं का कहना था कि इस बार चुनावी मुद्दा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा.