झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्षत्र वन छठ घाट पर अर्घ्य देने पहुंचते हैं VVIP, ईटीवी भारत संंवाददाता ने लिया जायजा

रांची में छठ पर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. झारखंड सरकार का छठ पूजा को लेकर जारी गाइडलाइन में संशोधन के बाद नदी, तालाब और पोखर में छठ घाटों की सफाई लगभग पूरी हो गई है. राजधानी रांची के नक्षत्र वन तलाब काफी अहम माना जाता है, क्यों यहां कई वीवीआईपी अर्घ्य देने पहुंचते हैं. घाटों पर क्या तैयारी है इसका जायजा ईटीवी भारत के संवाददाता ने लिया.

etv-bharat-reporter-inspected-chath-ghat-of-nakshatra-forest-in-ranchi
छठ घाटों का निरीक्षण

By

Published : Nov 19, 2020, 5:45 PM IST

रांची: सूर्योपासना का महापर्व छठ पूजा को लेकर घाटों में तैयारियां जोरों पर चल रही है. 4 दिनों तक चलने वाला छठ महापर्व का पहला अर्घ्य डूबते सूर्य को शुक्रवार को दिया जाएगा. वहीं शनिवार के उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. झारखंड सरकार का छठ पूजा को लेकर जारी गाइडलाइन में संशोधन के बाद नदी, तालाब और पोखर में छठ करने की अनुमति दे दी गई है, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने को कहा गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट
छठ महापर्व को लेकर नदी, तालाब और पोखर में छठ घाटों की साफ-सफाई की जा रही है. छठ पूजा समिति ओर से तैयारियां भी पूरी कर ली गई है. राजधानी रांची के नक्षत्र वन तलाब काफी अहम माना जाता है, क्योंकि इस तालाब में महामहिम राज्यपाल, सीएम भगवान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने पहुंचते हैं. इसके अलावा भी कई वीवीआईपी और वीआईपी इस छठ घाट पर अर्घ्य देने पहुंचते हैं. इस लिहाज से यह हाई प्रोफाइल छठ घाटों में से एक माना जाता है. छठ पूजा समिति के ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू को आमंत्रण भेज दिया गया है.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है की नक्षत्र वन के छठ घाट पर राज्य के मुख्यमंत्री और राज्यपाल महामहिम अर्घ्य देने पहुंचते हैं या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details