झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रवासियों के नाम पर राजनीति कर रही राज्य सरकार, दोनों हाथ खोलकर केंद्र सरकार कर रही झारखंड की मदद: दीपक प्रकाश - रांची में प्रवासी मजदूरों के नाम पर राजनीति

झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश से ईटीवी भारत के संवाददाता अमित कुमार ने खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला. दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार को मौनी सरकार बताया है, साथ ही उन्हेंने हेमंत सोरेन सरकार पर प्रवासियों के नाम पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया है.

ETV bharat interview with state president of Jharkhand BJP in ranchi
दीपक प्रकाश का हेमंत सरकार पर कई आरोप

By

Published : May 30, 2020, 4:27 PM IST

Updated : May 30, 2020, 5:16 PM IST

रांची: वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से झारखंड वापस लौट रहे प्रवासियों के मामले में श्रेय लेने की चल रही कथित राजनीति के बीच बीजेपी ने साफ तौर पर कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन श्रेय लेने की होड़ में जुट गए हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश में ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि दुर्भाग्य की बात यह है कि पूर्ववर्ती छात्रों का संगठन मजदूरों को झारखंड वापस भेजता है और इसका श्रेय मुख्यमंत्री लेते हैं. उन्होंने कहा कि इससे झारखंड की छवि खराब हो रही है.

दीपक प्रकाश का EXCLUSIVE इंटरव्यू

केंद्र पर राज्य के साथ असहयोग करने का आरोप निराधार

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए केंद्र पर सहयोग न करने का आरोप लगा रही है, यह बिल्कुल निराधार है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दोनों हाथ खोलकर झारखंड सरकार की मदद की है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि राज्य सरकार के लिए केंद्र ने बड़ी मात्रा में अनाज भेजे हैं, लेकिन वह अभी तक गाड़ियों में फंसा हुआ है, यहां तक कि राज्य सरकार के भंडार में अनाज पड़े हैं, लेकिन पीडीएस सिस्टम की कथित खामियों की वजह से गरीबों को अनाज नहीं मिल पा रहा है.

इसे भी पढे़ं:-भ्रष्टाचार के खिलाफ झारखंड सरकार की सख्ती, जज समेत कई के खिलाफ जांच के आदेश


जल्द ही नजर आएगा बड़ा घोटाला

दीपक प्रकाश ने कहा कि इस सिस्टम में भ्रष्टाचार की सीमाएं पार हो चुकी है और जल्द ही यह घोटाले के स्वरूप में नजर आएगा. उन्होंने कहा कि एक तरफ पीडीएस सिस्टम में दिक्कत है, वहीं उज्जवला गैस योजना के वितरण को लेकर भी राज्य सरकार सफल नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय राज्य सरकार से रिक्विजिशन मांगता है लेकिन अभी तक इस को लेकर राज्य सरकार का सकारात्मक रवैया नहीं रहा है.

तुष्टिकरण कर रही है राज्य सरकार, मौनी बाबा बने हुए है सीएम

वहीं उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान अल्पसंख्यक समाज को खुश करने के लिए राज्य सरकार ने कानून व्यवस्था ध्वस्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि कथित तौर पर एक खास समुदाय के लोग राजनीतिक संरक्षण के तहत सीआरपीएफ के जवानों के साथ बदतमीजी करते हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होती है, सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप भी लगता है, लेकिन वैसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पाती. उन्होंने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि राज्य सरकार उनके सामने दंडवत है.


अब तो लोग कहते हैं ट्विटर सरकार

सीएम के ट्विटर पर एक्टिविटी को लेकर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि यह तो राज्य के लोग कह रहे हैं कि सरकार ट्विटर पर ही काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मंत्रियों के बीच मतभेद साफ नजर आ रहे हैं, मंत्रियों का सचिवों के साथ नहीं बन रहा है, वहीं ट्रांसफर पोस्टिंग का बंदरबांट भी चल रहा है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर जनता कभी माफ नहीं करेगी.

जल्द घोषित होगी राज्य की नई कमेटी

वहीं, प्रदेश की कमेटी की घोषणा के संबंध में उन्होंने कहा कि उचित समय आने पर जल्द ही मंडल जिला और प्रदेश के कार्यसमिति की घोषणा कर दी जाएगी. बता दें कि दीपक प्रकाश को पार्टी की कमान फरवरी के अंतिम हफ्ते में दी गई थी.

Last Updated : May 30, 2020, 5:16 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details