रांची: वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से झारखंड वापस लौट रहे प्रवासियों के मामले में श्रेय लेने की चल रही कथित राजनीति के बीच बीजेपी ने साफ तौर पर कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन श्रेय लेने की होड़ में जुट गए हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश में ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि दुर्भाग्य की बात यह है कि पूर्ववर्ती छात्रों का संगठन मजदूरों को झारखंड वापस भेजता है और इसका श्रेय मुख्यमंत्री लेते हैं. उन्होंने कहा कि इससे झारखंड की छवि खराब हो रही है.
केंद्र पर राज्य के साथ असहयोग करने का आरोप निराधार
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए केंद्र पर सहयोग न करने का आरोप लगा रही है, यह बिल्कुल निराधार है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दोनों हाथ खोलकर झारखंड सरकार की मदद की है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि राज्य सरकार के लिए केंद्र ने बड़ी मात्रा में अनाज भेजे हैं, लेकिन वह अभी तक गाड़ियों में फंसा हुआ है, यहां तक कि राज्य सरकार के भंडार में अनाज पड़े हैं, लेकिन पीडीएस सिस्टम की कथित खामियों की वजह से गरीबों को अनाज नहीं मिल पा रहा है.
इसे भी पढे़ं:-भ्रष्टाचार के खिलाफ झारखंड सरकार की सख्ती, जज समेत कई के खिलाफ जांच के आदेश
जल्द ही नजर आएगा बड़ा घोटाला
दीपक प्रकाश ने कहा कि इस सिस्टम में भ्रष्टाचार की सीमाएं पार हो चुकी है और जल्द ही यह घोटाले के स्वरूप में नजर आएगा. उन्होंने कहा कि एक तरफ पीडीएस सिस्टम में दिक्कत है, वहीं उज्जवला गैस योजना के वितरण को लेकर भी राज्य सरकार सफल नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय राज्य सरकार से रिक्विजिशन मांगता है लेकिन अभी तक इस को लेकर राज्य सरकार का सकारात्मक रवैया नहीं रहा है.