झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ETV BHARAT IMPACT: रांची: दिव्यांग बसंत लाल को मिला ठिकाना, खुश होकर ईटीवी भारत को दिया धन्यवाद

एक महीने से धनबाद के दिव्यांग बसंत लाल शहर-शहर भटक रहे थे, लेकिन ईटीवी भारत के प्रयास से उन्हें ठिकाना मिल गया है. किसी भी जरूरतमंद की अगर आप सहायता करते हैं तो दिल में थोड़ी सुकून जरूर मिलती है और ईटीवी भारत इन दिनों इस कोरोना काल में ऐसे सैकड़ों लोगों की मदद में जुटी है.

http://10.10.50.75:6060///finalout2/jharkhand-nle/finalout/01-June-2020/7434774_basant-new.mp4
ETV BHARAT IMPACT: Divyang Basant Lal found a shelter

By

Published : Jun 1, 2020, 8:38 PM IST

Updated : Jun 1, 2020, 11:11 PM IST

रांची: ईटीवी भारत की टीम की प्रयास से बसंत लाल को रांची रेल मंडल के परिचालन विभाग के वरीय अधिकारी नीरज कुमार और जिला प्रशासन के पदाधिकारियों की मदद से ठिकाना मिल गया. एक-दो दिन के अंदर बसंत लाल को बस के जरिये घर भेज दिया जाएगा. बसंत और डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार ने ईटीवी की टीम को धन्यवाद दिया.

देखें पूरी खबर

ईटीवी भारत के प्रयास से मिला ठिकाना

ईटीवी भारत के प्रयास से आखिरकार 65 वर्षीय दिव्यांग बसंत लाल को एक ठिकाना मिल ही गया. पिछले एक महीने से वह कभी पटना, कभी दरभंगा तो कभी रांची जैसे शहरों में भटक रहे थे. इनका धनबाद जिले के गोमो में घर है, लेकिन कुछ लोगों की ओर से लगातार इन्हें घर पहुंचाने की बात कहकर भटकाया जाता रहा. पटना से ट्रेन में बैठाकर बसंत को रांची भेज दिया गया और रांची में लगातार वो भटकता रहा. अपने घर जाने की जद्दोजहद में लगा रहा. इसी कड़ी में बसंत लाल रांची रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. यह सोचकर कि किसी भी ट्रेन पकड़ कर वह गोमो तक पहुंचेंगे, लेकिन यहां भी उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा.

ये भी पढ़ें-धनबाद: विधायक ढुल्लू महतो को मिली जमानत, जेल में ही रहेंगे बंद

असहाय को ठिकाना दिलाने का प्रयास

ईटीवी भारत की टीम की नजर जब रांची रेलवे स्टेशन पर बसंत पर पड़ी तो लगातार बसंत को कोई ठिकाना दिलाने के प्रयास में जुटी रही, ताकि उन्हें कोई ठिकाना मिल जाए. मामले को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने लगातार कई अधिकारियों से बातचीत की. रांची रेल मंडल के परिचालन विभाग के हेड नीरज कुमार से भी चर्चा की. उन्होंने ज्यादा वक्त ना लेते हुए जिला प्रशासन के एक अधिकारी से बात की और बसंत लाल को रांची रेलवे स्टेशन से बस के जरिए खेल गांव स्थित शेल्टर होम ले जाया गया.

बसंत लाल दिखे खुश

खुद डिप्टी कलेक्टर मौके पर पहुंचे और ईटीवी की टीम को आश्वस्त किया कि बसंत लाल को सही सलामत गोमो पहुंचा दिया जाएगा. फिलहाल मौसम को देखते हुए उसे एक ठिकाना दिया जा रहा है और उनके लिए तमाम व्यवस्थाएं खेल गांव स्थित शेल्टर होम में किया जाएगा. वसंतलाल भी बस में चढ़ने के बाद काफी खुश दिखे और मुस्कान लिए हमारी टीम को धन्यवाद भी दिया. जिला प्रशासन के पदाधिकारी ने भी हमारी टीम को इस काम के लिए धन्यवाद दिया है.

असहायों की मदद से दिल को मिलती है सुकुन

किसी भी जरूरतमंद की अगर आप सहायता करते हैं तो दिल में थोड़ी सुकून जरूर मिलती है और ईटीवी भारत इन दिनों इस कोरोना काल में ऐसे सैकड़ों लोगों की मदद में जुटी है. ईटीवी भारत की ओर से तमाम लोगों से अपील है कि ऐसे जरूरतमंद लोगों की सहायता करें और अगर आप समर्थ हैं तो उनका सहयोग जरुर करें.

Last Updated : Jun 1, 2020, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details