रांचीःदेवघर में लगने वाले श्रावणी मेले को लेकर जारी घमासान पर आज विराम लग गया है. कोरोना के कारण इस बार यहां ऐतिहासिक मेला नहीं लगेगा. कोरोना संकट के कारण राज्य सरकार ने भी इस बार मेले को मंजूरी नहीं दी. साथ ही कोर्ट के सामने यह दलील दी कि जनहित को देखते हुए इस बार मेले का आयोजन संभव नहीं है. इस मामले में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी जनहित याचिका दायर की थी.
इस पर अब कोर्ट ने अंतिम फैसला सुना दिया है. बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में अब ऑनलाइन दर्शन श्रद्धालुओं को कराया जाएगा. सावन के पवित्र महीने में पूजा को लेकर हाई कोर्ट ने आदेश दिया है. इसको लेकर हमारे वरिष्ठ संवाददाता राजेश कुमार सिंह ने राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन से विस्तार से चर्चा की. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कोर्ट का यह पूरी तरह से जनहित में है.