रांची: ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान कहा कि प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देना सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है, इसके लिए पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पहल पर 3 योजनाएं शुरू की गई हैं, साथ ही मनरेगा के तहत श्रमिकों को रोजगार दिया जा रहा है.
देखें मंत्री आलमगीर आलम का EXCLUSIVE इंटरव्यू आलमगीर आलम ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के बाद से अब तक 92 हजार परिवारों का नया जॉब कार्ड बनाया गया है और 137000 लोगों को काम से जोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में मनरेगा की योजनाओं में बहुत धांधली हुई थी, उन मामलों को चिन्हित कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढे़ं:- रांची का एक युवा बदल रहा है किसानों का भाग्य, कंपनी को वोकल बनाने की तैयारी में इनोवेशन लैब
मंत्री ने चतरा में मनरेगा के नाम पर हुए घोटाले का हवाला दिया और कहा कि दोषियों को बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई है, राज्यसभा चुनाव में उचित संख्या बल नहीं होने के बाद भी कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी उतारे जाने के सवाल पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि बहुत सोच समझकर प्रत्याशी दिया गया है, पूर्व में भी कई बार ऐसा हुआ है जब किसी खास प्रत्याशी के पक्ष में वोट का समीकरण होने के बाद भी परिणाम बदले हैं, लिहाजा किसी भी हालत में कांग्रेस प्रत्याशी का नाम वापस नहीं लिया जाएगा.