रांचीः पिछले कुछ माह से झारखंड की एक स्थिर सरकार खुद को अस्थिर महसूस कर रही है. ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कह चुके हैं कि अगर मैं गुनहगार हूं और इतने दिनों तक मुझे सजा नहीं सुनाई जा रही है तो आज मैं इस पद पर किस हैसियत से बैठा हूं. सीएम खुलकर कह चुके हैं कि जिस तरह का वातावरण तैयार किया गया है, उसकी वजह से कार्यपालिका के अंदर संशय वाली स्थिति है. सीएम के बाद कांग्रेस कोटे के मंत्री बन्ना गुप्ता ने विपक्ष पर निशाना साधा है. ये तमाम बातें उन्होंने ईटीवी के साथ खास बातचीत में कही (ETV Bharat Interview with Health Minister Banna Gupta) हैं.
इसे भी पढ़ें- Etv Bharat से खास बातचीत में बोले कृषि मंत्रीः चिंतित ना हो किसान-पशुपालक, सुखाड़ और बीमारी को लेकर सरकार गंभीर
इस बातचीत में मंत्री ने खुली चुनौती देते हुए कहा है कि जिस दिन से सरकार बनी है, उसी दिन से इसको अस्थिर करने की साजिश चल रही है. लिहाजा, पीठ पर हमले करने के बजाए राष्ट्रपति शासन लगा दी जाए, सरकार को बर्खास्त कर दिया जाए, हम जनता के बीच जाने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि इस माहौल में कामकाज प्रभावित हो रहा है लेकिन सरकार डरी हुई नहीं है. अब आलम यह है कि कैबिनेट की बैठक से पहले विरोधियों के पेट में इस बात को लेकर दर्द शुरू हो जाता है कि पता नहीं सरकार जनहित के कौन से बड़े फैसले ले ले.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से बातचीत करते ब्यूरो चीफ राजेश सिंह इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधा. मंत्री ने भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी को निशाने पर लेते हुए पूछा कि बाबूलाल ने अपने कार्यकाल में ओबीसी के आरक्षण को 27 प्रतिशत से घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया था. लेकिन अब बिना ओबीसी आरक्षण के नगर निकाय चुनाव पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्यवासियों को दीपावली और छठ महापर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि दीपावली के दौरान बर्न केस की संख्या बढ़ जाती है. इससे निपटने के लिए सभी उपायुक्तों को जिला और अनुमंडल स्तर के अस्पताल में विशेष इंतजाम करने का निर्देश दिया जा चुका है. उनसे पूछा गया कि हाल के दिनों में पेट्रोल से बच्चियों, महिलाओं को जलाने की कई घटनाएं सामने आई हैं. लेकिन पीड़ितों की जान बचाने के मोर्चे पर सिस्टम फेल नजर आ रहा है. इसके जवाब में मंत्री गुप्ता ने बताया कि हम बर्न के हर तरह के केस को हैंडल करने में सक्षम हैं. उनका जवाब है कि 25 प्रतिशत बर्निंग पर ही मरीज की जिंदगी खतरे में आ जाती है. साथ ही छठ के दौरान सभी बड़े छठ घाटों पर एनडीआरएफ की टीम की तैनात रहेगी. उन्होंने कहा कि सभी छोटे तालाब घाटों पर गोताखोर मौजूद रहेंगे.
मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद, झुमरी तिलैया नगर परिषद और डोमचांच में होल्डिंग टैक्स में हुई वृद्धि पर रोक लगाने का भी कारण बताया. उन्होंने कहा कि एक कमिटी बनाई गयी है, उसकी रिपोर्ट के आधार पर नये सिरे से होल्डिंग टैक्स तय होगा. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में सैरात बाजार की 7 हजार 778 दुकानों पर रेंट को लेकर एसडीएम की कोर्ट के फैसले का विरोध हो रहा था, फिलहाल ये मामला उपायुक्त की कोर्ट में है. उन्होंने कहा कि पूर्व में टाटा भी एक पार्टी थी लेकिन अब यह मामला सरकार और दुकानदार के बीच का है. इसलिए नये सिरे से एग्रीमेंट कर रेंट तय किया जाएगा.