झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से बोले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार, जिले में शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है मतदान - मतदान केंद्रों पर सुरक्षा

मांडर उपचुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार (Chief Electoral Officer K Ravi Kumar) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. उन्होंने कहा कि पूरे उपचुनाव की कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है. इसके अलावा पोलिंग बूथों पर सीसीटीवी कैमरा से वोटिंग प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही शांतिपूर्ण वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा पुख्ता किए गए हैं.

etv-bharat-exclusive-interview-with-chief-electoral-officer-k-ravi-kumar-on-mandar-by-election-in-ranchi
मांडर

By

Published : Jun 23, 2022, 11:05 AM IST

Updated : Jun 23, 2022, 12:54 PM IST

रांचीः मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. मतदान के पहले दो घंटे यानी सुबह 09 बजे तक 13.49% मतदान हुए हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने शांतिपूर्ण मतदान होने का दावा किया है.

इसे भी पढ़ें- LIVE UPDATES: मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, 9 बजे तक 13.49 फीसदी मतदान


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में गठित कंट्रोल रुम के माध्यम से लाइव वोटिंग का मॉनेटरिंग की जा रही है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि सुबह मतदान शुरू होने से पहले मॉक पोलिंग के दौरान कुछ जगहों पर वीवीपैट और ईवीएम भी बदले गए हैं. उन्होंने कहा कि इस कंट्रोल रुम के जरिए मिल रही शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है. ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा से खास बातचीत में (ETV Bharat exclusive interview) मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मांडर विधानसभा उपचुनाव में कई नए प्रयोग भी किये गये हैं जो चुनाव सुधार की दिशा में बड़ा कदम है. निर्वाचनकर्मी ट्रेनिंग लेने के बाद टेस्ट में सफल होकर चुनाव ड्यूटी पर हैं जिसका लाभ मिल रहा है.

ईटीवी भारत की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से खास बातचीत

मांडर विधानसभा उपचुनाव (Mandar by election in Ranchi) में सुबह 09 बजे तक 13.49% मतदान हुए हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए शांतिपूर्ण मतदान होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की भारी संख्या में तैनाती की गई है और कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथों पर सीसीटीवी कैमरा के जरिए आ रहे लाइव वीडियो को कंट्रोल रुम के माध्यम से मॉनेटरिंग की जा रही है.

मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए भारी सुरक्षा के बीच वोटिंग चल रही है. मतदान शाम 4 बजे तक चलेगा. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें हैं. महिला मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. चुनाव मैदान में भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर, कांग्रेस से नेहा शिल्पी तिर्की, निर्दलीय प्रत्याशी देव कुमार धान सहित 14 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मांडर की जनता कर रही है.

Last Updated : Jun 23, 2022, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details