रांचीः मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. मतदान के पहले दो घंटे यानी सुबह 09 बजे तक 13.49% मतदान हुए हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने शांतिपूर्ण मतदान होने का दावा किया है.
इसे भी पढ़ें- LIVE UPDATES: मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, 9 बजे तक 13.49 फीसदी मतदान
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में गठित कंट्रोल रुम के माध्यम से लाइव वोटिंग का मॉनेटरिंग की जा रही है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि सुबह मतदान शुरू होने से पहले मॉक पोलिंग के दौरान कुछ जगहों पर वीवीपैट और ईवीएम भी बदले गए हैं. उन्होंने कहा कि इस कंट्रोल रुम के जरिए मिल रही शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है. ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा से खास बातचीत में (ETV Bharat exclusive interview) मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मांडर विधानसभा उपचुनाव में कई नए प्रयोग भी किये गये हैं जो चुनाव सुधार की दिशा में बड़ा कदम है. निर्वाचनकर्मी ट्रेनिंग लेने के बाद टेस्ट में सफल होकर चुनाव ड्यूटी पर हैं जिसका लाभ मिल रहा है.