रांची: कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार ने 16 मई से कड़ाई बरती है. जिससे बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सके. लेकिन जब ईटीवी भारत की टीम सड़क पर जायजा लेने पहुंची तो नजारा कुछ और ही दिखा.
इसे भी पढ़ें- E-PASS बनाने में लोगों को हो रही परेशानी, व्यवस्था में सुधार की मांग
अलबर्ट एक्का चौक पर घूमते दिखे लोग
ईटीवी भारत की टीम जब राजधानी की हृदयस्थली कही जाने वाली अलबर्ट एक्का चौक दोपहर के 2 बजे पहुंची तो वहां के हालात कुछ और ही थे. काफी संख्या में लोग मोटरसाइकिल, फोर व्हीलर, और पैदल जाते दिखे. कई ऐसी गाड़ियों को भी देखा गया जो कमर्शियल नंबर की थी लेकिन वह भी नियमों की धज्जियां उड़ा रही थी. चौक पर पहुंचे लोगों से जब हमारे संवाददाता ने ई-पास के बारे में जानकारी लेनी चाही तो एक से एक बहाने बनाए गए. किसी ने जेब में ई-पास होने का बहाना बनाया, तो किसी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.