रांची:विश्वविद्यालय और महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की ओर से मारवाड़ी कॉलेज परिसर में पूर्व कुलपति रमेश कुमार पांडे और वर्तमान प्रभारी कुलपति कामिनी कुमार को सम्मानित किया गया. 51 किलो के गेंदे के फूलों की माला पहनाकर उन्हें सम्मान दिया गया. बताते चलें कि 2 मार्च को प्रोफेसर रमेश कुमार पांडे के सेवानिवृत्त होने के बाद राजभवन की ओर से रांची विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति कामिनी कुमार को प्रभारी कुलपति नियुक्त किया गया है. इसके बाद से ही शुभकामनाओं का दौर जारी है.
ये भी पढ़ें-राज्यपाल ने महिलाओं को दीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं, मुर्मू ने की महिलाओं की प्रगति की कामना
पूर्व कुलपति रमेश कुमार पांडे को विदाई
रांची विश्वविद्यालय और महाविद्यालय शिक्षक कर्मचारी महासंघ की ओर से मारवाड़ी कॉलेज परिसर में रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति रमेश कुमार पांडे को विदाई दी गयी. वहीं दूसरी ओर प्रभारी कुलपति कामिनी कुमार का स्वागत किया गया.
पूर्व कुलपति ने की फाउंडेशन ट्रस्ट की स्थापना
इस दौरान घोषणा की गई कि पूर्व कुलपति रमेश कुमार पांडे फाउंडेशन ट्रस्ट की स्थापना जल्द होगी. इसके माध्यम से गरीबों के बच्चों को पठन-पाठन, इलाज और गरीब परिवार की बच्चियों की शादी के खर्चे में मदद की जाएगी. इसका संरक्षक पूर्व कुलपति रमेश कुमार पांडे को बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह के खरीद केंद्रों पर धान रखने के इंतजाम नहीं, खुले में रखा धान हो रहा खराब
प्रभारी कुलपति कामिनी कुमार का कर्मचारियों को भरोसा
इस मौके पर प्रभारी कुलपति कामिनी कुमार ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि उनके स्थायीकरण को लेकर जो प्रक्रिया चल रही है, उस प्रक्रिया को न्याय संगत पूरा किया जाएगा. किसी भी कर्मचारी के साथ भेदभाव नहीं होगा. पूर्व कुलपति रमेश कुमार पांडे ने कहा कि विश्वविद्यालय में जुड़े नहीं रहने के बावजूद वो विश्वविद्यालय के सर्वांगीण विकास को लेकर काम करते रहेंगे. कोई भी परेशानी होने पर मार्गदर्शन विश्वविद्यालय प्रबंधन को जरूर देंगे. इस दौरान तमाम कर्मचारी और मारवाड़ी महाविद्यालय के शिक्षक भी मौजूद रहे.