रांचीः जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की ओर से गुरु तेगबहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता के ऑनलाइन पुरस्कार सह सम्मान समारोह में कुलाधिपति और राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू शामिल हुईं.
यह भी पढ़ेंःपीएम मोदी ने रांची में किया था योग, ऐतिहासिक घटना का गवाह यह मैदान अपनी दुर्दशा पर बहा रहा आंसू
इस मौके पर उन्होंने कहा कि विश्व इतिहास में धर्म, मानवीय मूल्यों, आदर्शों और सिद्धांतों की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वालों में गुरु तेग बहादुर का स्थान सबसे ऊपर है. उन्होंने कभी भी किसी की अहित करने की कोशिश नहीं की. सहनशीलता, मधुरता उनका स्वभाव था.
इस बार केंद्र सरकार के निर्देश पर उच्च शिक्षा के विभिन्न संस्थानों की ओर से 9वें गुरु तेग बहादुर के 400 वें प्रकाशपर्व को मनाने का निर्णय लिया गया है. यह बेहतर फैसला है.