झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में रही पर्यावरण दिवस की धूम, जगह-जगह रोपे गए पौधे, प्रकृति संवर्धन का लिया संकल्प - रांची में मनाया गया पर्यावरण दिवस

झारखंड में आज विश्व पर्यावरण दिवस पर अनेक कार्यक्रम हुए. लोगों ने बड़ी संख्या में पौधे रोपकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया. शासकीय और अशासकीय कार्यालय में पौधारोपण हुआ. पर्यावरण संरक्षण को लेकर ऑनलाइन सेमिनार का भी आयोजन किया गया.

पर्यावरण दिवस
पर्यावरण दिवस

By

Published : Jun 5, 2021, 9:11 PM IST

रांचीः झारखंड में आज विश्व पर्यावरण दिवस की धूम रही. राज्य के कई जिलों में पर्यावरण दिवस पर अनेक कार्यक्रम हुए. राजधानी रांची सहित सूबे के जमशेदपुर, गिरिडीह, कोडरमा, रामगढ़, जमशेदपुर, सिमडेगा, सरायकेला, पाकुड़ सहित कई जिलों में पर्यावरण दिवस पर पौधों का रोपण कर उनके संवर्धन का संकल्प लिया.

रांची में एसएसपी ने पेड़ लगाकर लोगों से पर्यावरण बचाने की अपील की. सिटी एसपी और ग्रामीण एस पी सहित अन्य अधिकारियों ने भी की वृक्षारोपण किया. रांची के पुलिस लाइन में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

जमशेदपुर के वीमेंस कॉलेज विश्व पर्यावरण दिवस पर वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बिष्टूपूर कैपस में कोल्हान विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति सह वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर शुक्ला महांती ने वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी के साथ वृक्षारोपण किया.

विश्व पर्यावरण दिवस पर बगोदर प्रखंड क्षेत्र में कहीं वृक्षारोपण किया गया तो कहीं वृक्षों को बचाने के लिए वृक्षों में रक्षा सूत्र बांधकर उसे बचाने का संकल्प लिया गया. इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण को लेकर ऑनलाइन सेमिनार का भी आयोजन किया गया.

वृक्षों में रक्षासूत्र बांधा गया

प्रखंड के धरगुल्ली में वन बचाव समिति के द्वारा वृक्षों में रक्षा सूत्र बांधा गया. साथ ही बगोदर सीएचसी में एसबीआई द्वारा वृक्षारोपण किया गया. बगोदर सीएचसी परिसर में भी एसबीआई बगोदर शाखा के द्वारा इस मौके पर वृक्षारोपण किया गया. साथ ही पेड़- पौधों को बचाने पर जोर दिया गया.

इस मौके पर भाजपा एवं भाजयुमो के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही बगोदर स्थित रामकृष्ण विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन में इस मौके पर एनएसएस यूनिट -1 के बैनर तले एक दिवसीय ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया.

रामगढ़ में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन प्रबंधन समिति मुर्रामकला द्वारा पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर वनों की साफ-सफाई पेड़ों की रक्षा और प्रत्येक दिन एक पेड़ लगाने का संकल्प लिया.

इस कार्यक्रम में वन समिति के सदस्यों ने कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी ने हमें वृक्षों का महत्व अच्छी तरह समझा दिया है. वातावरण को प्रदूषण से मुक्त रखने और स्वच्छ रखने के लिए पेड़ लगाना अवश्यक है.

दस लाख पौधा लगाने का संकल्प

साहिबगंज में विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला मुख्यालय के धोबी झरना के पास उपायुक्त रामनिवास यादव डीएफओ, जिला सत्र न्यायाधीश और पुलिस कप्तान संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर मानसून आने से पूर्व दस लाख पौधा जिला में लगाने का संकल्प लिया गया.

कोडरमा में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी जिसके बाद अब लोग यह बात समझने लगे हैं कि मानव जीवन में पेड़ पौधों की कितनी अहमियत है .अब लोग प्राकृतिक के काफी करीब आ रहे हैं . पर्यावरण दिवस के मौके पर कोडरमा में अलग-अलग नर्सरी में लोगों ने जमकर ऑक्सीजन प्लांट की खरीदारी की और लोगों ने खाली पड़े भूभाग में पौधारोपण किया.

पृथ्वी को हरा भरा रखने का प्रण

धनबाद में विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित हुए. जिले के विभिन्न इलाकों में आज विभिन्न सामाजिक संगठन, राजनीतिक दल और आम लोगों के द्वारा पेड़ लगाने की होड़ देखी गई. यह वाकई में एक सकारात्मक पहल है जिससे आने वाले दिनों में पर्यावरण को लाभ मिलेगा.

सिमडेगा में पृथ्वी को हरा भरा रखने तथा पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ वृक्षारोपण किया. जिला मुख्यालय स्थित अजय सूचना भवन और जिला पुस्तकालय में उपायुक्त सुशांत गौरव, एसडीओ महेंद्र कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी शहजाद परवेज, डीपीआरओ रेणू बाला सहित ईटीवी संवाददाता ने प्रशासन के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया.

हजारीबाग में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पंचायत बच्छई के ग्राम डुमरी में संचालित बिरसा उच्च विद्यालय परिसर में हरियाली दुत सह शिक्षक दिनेश कुमार साहू के नेतृत्व में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

जामताड़ा में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जामताड़ा कोविड अस्पताल में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया .जिले के उपायुक्त पुलिस अधीक्षक ने दस दस पौधे लगाकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ.

पाकुड़ में जिले में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हजारो पौधौं का रोपण किया गया. जिला मुख्यालय के बैंक कॉलोनी स्थित स्टेडियम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी मणिलाल मंडल, वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.

सैकड़ों फलदार और छायादार वृक्ष के पौधे रोपे गए

सरायकेला में विश्व पर्यावरण दिवस और कोरोना संक्रमण काल देखते हुए सरायकेला जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भी कई संगठन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां एक साथ सैकड़ों पौधे लगाए गए. सीआरपीएफ 157 बटालियन कैंप में जवानों और सीआरपीएफ अधिकारियों की मौजूदगी में एक ही वक्त में एक साथ सैकड़ों फलदार और छायादार वृक्ष के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया,

चाईबासा में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मझगांव विधानसभा विधायक नीरल पूर्ति द्वारा मजगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पौधारोपण कर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया.

लोहरदगा में सांसद सुदर्शन भगत ने सदर प्रखंड स्थित भक्सो मुक्तिधाम परिसर में पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में प्रशासनिक पदाधिकारी की उपस्थिति भी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details