रांची: केंद्रीय स्तर के सभी शिक्षा बोर्ड के साथ-साथ झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से भी 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का प्रकाशन कर दिया गया है. विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में एडमिशन का दौर शुरू है. हालांकि इस बार कुछ विश्वविद्यालयों में स्नातक में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत नामांकन लिया जाएगा. इसकी तैयारी की जा रही है. वहीं इंटरमीडिएट में नामांकन को लेकर सभी कॉलेज की ओर से अपने-अपने स्तर से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में नई शिक्षा नीति लागू करने की तैयारी, कई विश्वविद्यालयों में इसी सत्र से शुरू होंगे इंटीग्रेटेड कोर्स
राज्य के विश्वविद्यालयों में इसी सत्र से नई शिक्षा नीति के तहत नामांकन, 4 वर्ष का ग्रेजुएशन - Jharkhand News
झारखंड के विश्वविद्यालयों में इसी सत्र से नई शिक्षा नीति के तहत नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, इसके तहत अब ग्रेजुएशन 4 वर्ष का होगा.
राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में इसी सत्र से नई शिक्षा नीति के तहत नामांकन लिया जायेगा. रांची विश्वविद्यालय ने इस दिशा में कदम बढ़ा दिया है. वहीं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में चांसलर पोर्टल के माध्यम से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है. गौरतलब है कि सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड और जैक द्वारा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का प्रकाशन कर दिया गया है. उच्च शिक्षा के लिए नामांकन का दौर शुरू हो चुका है.
रांची विश्वविद्यालय से संबद्ध ऑटोनॉमस कॉलेज अपने स्तर से इंटरमीडिएट में नामांकन ले रही है. जबकि ग्रेजुएशन में नामांकन को लेकर फिलहाल रांची विश्वविद्यालय का पोर्टल नहीं खोला गया है. क्योंकि नई शिक्षा नीति के तहत इस विश्वविद्यालय में इसी सत्र से पढ़ाई होगी और उसी आधार पर इस विश्वविद्यालय ने नामांकन की तैयारी भी की है. रांची विश्वविद्यालय के डीएलडब्लू आरके शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस वर्ष नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक में नामांकन लेने वाले विद्यार्थी ग्रेजुएशन में 4 साल का कोर्स करेंगे.
बताते चलें कि झारखंड के विद्यार्थी सामान्य विषयों में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए रांची विश्वविद्यालय को सबसे पहले प्राथमिकता देते है. नवगठित डीएसपीएमयू में भी पिछले कुछ वर्षों से नामांकन को लेकर होड़ मची हुई है. जबकि विभिन्न टेक्निकल विषयों में उच्च शिक्षा हासिल करने वाले विद्यार्थी आज भी झारखंड से पलायन कर रहे हैं. इसके पीछे की वजह इंफ्रास्ट्रक्चर और शिक्षकों की कमी बताई जा रही है. डीएसपीएमयू में भी नामांकन को लेकर तमाम प्रक्रिया संचालित की जा रही है. डीएसपीएमयू के कुलपति ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष की पोर्टल के जरिये नामांकन की प्रक्रिया शुरू की है.