रांचीः राज्य में खुले 3 नए मेडिकल कॉलेजों में छात्र अब नामांकन करा सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग ने नामांकन के लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड द्वारा विज्ञापन जारी किया है. इसे लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपने तय समय पर नामांकन प्रक्रिया चालू की है.
वहीं, विज्ञापन के अनुसार जो छात्र NEET(UG), 2019 में सफल हुए हैं, वे झारखंड के तीनों नए मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. दुमका, हजारीबाग और पलामू में नए मेडिकल कॉलेज बनने से राज्य के लोगों को काफी राहत मिलेगी. राज्य में 3 नए मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद एमबीबीएस की सीट 300 बढ़ गई है, जबकि पहले पूरे राज्य में मात्र 280 सीट ही थी. लेकिन दुमका, हजारीबाग और पलामू में मेडिकल कॉलेज खुलने से एमबीबीएस के सीट की संख्या अब 580 हो गई है.
फिलहाल राज्य में धनबाद, जमशेदपुर और रांची में ही मेडिकल कॉलेज थे. जिसे लेकर राज्य के लोगों की भीड़ इन्हीं तीनों मेडिकल कॉलेज में होती थी. लेकिन राज्य में तीन नये मेडिकल कॉलेज खुलने से प्रदेश के मरीजों को इलाज सुलभ होगा. वहीं, सदर अस्पताल से रेफर होने के बाद अमूमन मरीज को मेडिकल कॉलेज ही भेजा जाता था. लेकिन अब मेडिकल कॉलेज बनने के बाद राजधानी के रिम्स में पर भी मरीजों का बोझ कम होगा. जिससे लोगों को त्वरित और बेहतर इलाज मिल पाएगा.