रांचीः राज्य सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा योजना में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी की जा रही है. इस बार छात्र-छात्राएं इंजीनियरिंग, मेडिकल के अलावा क्लेट एग्जाम के लिए भी आवेदन देकर इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे.
Akanksha Coaching Center: प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए नामांकन, 26 जून को होगा एंट्रेंस एग्जाम
रांची में आकांक्षा कोचिंग सेंटर में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए नामांकन कराए जा रहे हैं. मेडिकल और इंजीनियरिंग के साथ-साथ इस वर्ष क्लेट एग्जाम के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में आकांक्षा कार्यक्रमः ओलंपियाड और क्लैट की भी कराई जाएगी तैयारी, मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
राज्य स्तरीय आकांक्षा कार्यक्रम (Akanksha Yojana in Jharkhand) के अंतर्गत इंजीनियरिंग, मेडिकल और क्लेट की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए झारखंड सरकार द्वारा आकांक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत राजधानी रांची में केंद्र संचालित है. इस सेंटर में प्रवेश के लिए राज्य के सभी जिलों के छात्र-छात्राएं का चयन किया जाता है. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को यहां इंटरमीडिएट की भी पढ़ाई करवाई जाती है. इसी के साथ मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी भी करवाई जाती है. इस बार क्लेट की भी तैयारी करवाई जाएगी. इस वर्ष रांची जिला से प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए मेडिकल में 2338 इंजीनियरिंग में 2480 और क्लेट में 1323 विद्यार्थियों ने अपना आवेदन जमा किया है.