रांची: खूंटी जिला परिषद के बर्खास्त जूनियर इंजीनियर राम विनोद प्रसाद सिन्हा से 10 दिनों तक पूछताछ के बाद गुरुवार को ईडी ने उसे एके मिश्रा की विशेष अदालत में पेश किया. जहां से उसे खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया. इंजीनियर राम विनोद प्रसाद ने मनरेगा योजना में करोड़ों रुपए की हेराफेरी कर अपने सगे संबंधियों के खाते में पैसा जमा करवा दिया था और गिरफ्तारी के डर से काफी दिनों से फरार चल रहा था, इसी कड़ी में पुलिस ने उसे फकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जहां बीते 17 जून को ईडी के टीम ने कोलकाता से गिरफ्तार करके रांची लायी.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन ने धंधा कर दिया चौपट, कितनों ने रोजी-रोटी के लिए बदल लिया व्यवसाय