रांचीःराजधानी के अपर बाजार स्थित बकरी बाजार में एक बार फिर पूरे क्षेत्र की घेराबंदी और अतिक्रमण मुक्त बनाते हुए दुकान निर्माण की कवायद शुरू कर दी गई है. इसके तहत गुरुवार को शहर के डिप्टी मेयर और नगर आयुक्त ने बकरी बाजार परिसर का निरीक्षण किया है.
नगर निगम के वार्ड नंबर 20 के अपर बाजार स्थित बकरी बाजार का निरीक्षण डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और नगर आयुक्त मुकेश कुमार की ओर से किया गया. निरीक्षण के दौरान डिप्टी मेयर ने नगर आयुक्त से विधिवत पार्किंग की व्यवस्था करने, अतिक्रमण हटाने, बाजार के दोनों तरफ खुली सीमा पर दुकान बनाने पर चर्चा की, जिससे निगम के जमीन की घेराबंदी भी हो जाए. साथ ही साथ निगम का राजस्व भी बढ़ जाए.