रांची: नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से बुधवार को अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया. शहर के एसबीआई कचहरी चौक से लेकर अल्बर्ट एक्का चौक तक अभियान चलाया गया. इस दौरान 9000 रुपये का जुर्माना वसूला गया.
कई सामान किए गए जब्त
अभियान के दौरान सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाया गया. इस क्रम में लकड़ी के बेंच, तिरपाल और बांस बल्ले समेत अन्य सामान जब्त कर बकरी बाजार स्थित नगर निगम के स्टोर में भेजा गया, साथ ही अस्थाई संरक्षण भी हटाई गई. टीम ने 9000 रुपया का जुर्माना भी वसूला.
इसे भी पढ़ें:छात्रवृत्ति घोटाले मामले में एसीबी ने दर्ज की पीई, 15 दिनों में सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट
लोगों से अतिक्रमण हटाने की अपील
रांची नगर निगम इंफोर्समेंट टीम जिला प्रशासन के सहयोग से लगातार शहर के विभिन्न जगहों से अतिक्रमण हटा रही है, साथ ही शहरवासियों से अतिक्रमण हटाने की अपील की जा रही है. नगर निगम ने लोगों से सार्वजनिक स्थल, सरकारी संपत्ति में किसी भी प्रकार का बैनर पोस्टर, होल्डिंग, भवन निर्माण सामग्री, अवैध पार्किंग या अतिक्रमण पाए जाने पर झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धाराओं के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.