रांची: नगर निगम के ओर से कांके डैम के कैचमेंट एरिया को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को रांची नगर निगम की नक्शा शाखा और इंफोर्समेंट टीम ने कांके रोड के सरोवर नगर में 2 घरों और लेक एवेन्यू में बने 7 घरों को नोटिस दिया है.
रांची नगर निगम के ओर से नोटिस में 3 दिनों के अंदर नक्शा नगर निगम कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है. नक्शा नहीं जमा किए जाने पर झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी गई है, साथ ही कहा गया है कि हाईकोर्ट में दिए गए जनहित याचिका के आदेश के तहत कांके डैम के कैचमेंट एरिया में जांच अभियान चल रहा है.