झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी, कब्जाधारियों से लगातार वसूला जा रहा है जुर्माना - रांची नगर निगम

रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम और जिला प्रशासन की ओर से जिले में संयुक्त रूप से अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया. इस दौरान अतिक्रमण करने वाले कई दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया.

राजधानी में अतिक्रमण मुक्त अभियान जारी
Encroachment-free campaign continue running in Ranchi

By

Published : Sep 2, 2020, 7:46 PM IST

रांची: नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम और जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से लगातार राजधानी में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत बुधवार को कचहरी चौक से सुजाता चौक तक और हरिओम टावर से डांगरा टोली चौक तक अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया. इस दौरान जुर्माना भी वसूला गया.

अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान वसूला गया जुर्माना
अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान सड़क के दोनों तरफ लगाए गए अवैध होर्डिंग, पोस्टर, बैनर, ठेला, गुमटी, समेत वहां बनाई गई अस्थाई संरचना हटाई गई, साथ ही अवैध रूप से पार्क की गई वाहनों को जब्त किया गया. इस दौरान अतिक्रमण करने वाले कई दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया. इस अभियान के तहत सड़क किनारे भवन निर्माण सामग्री पाए जाने पर 14 हजार 400 रुपया जुर्माना वसूला गया, जबकि मेन रोड में स्थित ब्लैकबेरी को अवैध बैनर के लिए 25 हजार 212 रुपया का चालान काटा गया.

ये भी पढ़ें-अयोध्या में तीन वर्ष तक जलता रहेगा अखंड दीप, बिहार से मिला दान

अभियान के दौरान अतिक्रमणकरियों ने इस्तेमाल किये गए सामग्रियों समेत तीन दो पहिया वाहन, 4 ठेला और एक आयरन काउंटर को जब्त कर बकरी बाजार स्टोर रूम भेजा गया. इस मामले में नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा है कि सरकारी संपत्ति में किसी प्रकार के बैनर, पोस्टर, होर्डिंग, अवैध पार्किंग और अतिक्रमण पाए जाने पर झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details