हजारीबाग: जिले के केरेडारी प्रखंड अंतर्गत बकचोमा जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच में मुठभेड़ हुई है, जिसमें दोनों ओर से फायरिंग हुई. फायरिंग के दौरान दो नक्सलियों को गोली लगने की सूचना भी है. अब पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान तेज कर दिया है.
हजारीबाग में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो नक्सलियों को गोली लगने की सूचना - हजारीबाग में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान
हजारीबाग में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें दो नक्सलियों को गोली लगने की खबर है. मुठभेड़ के बाद इलाक में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
जानकारी के अनुसार घटनास्थल से भारी मात्रा में घरेलू सामान और दवा बरामद किया गया है. हजारीबाग के एसपी अभियान रमेश ने जानकारी दी है कि पुलिस बल को किसी भी तरह का नुकसान इस मुठभेड़ में नहीं हुआ है. वही सीआरपीएफ भी इस अभियान में साथ में थी.
हजारीबाग पुलिस ने जानकारी दी कि मुठभेड़ के बाद गहन तलाशी ली गई. कुछ पॉलिथीन, टी-शर्ट, दवा, दैनिक उपयोग की समान, वाटर कैटरिंग, कनस्तर, जूते-चप्पल, बर्तन, टोपी, दस्ताने, गुलेल, टॉर्च, कपड़े, खाद्य पदार्थ एवं अन्य सामान बरामद किया गया है. वहीं, हजारीबाग पुलिस ने भी पुष्टि की है कि मिथिलेश महतो की दस्ता से यह मुठभेड़ हुई है, जिसमें सीआरपीएफ 22 बटालियन और जिला बल के जवान भी शामिल थे.