रांची: राजधानी रांची में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ (Encounter Between Police and Criminals in Ranchi) हुई है. जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के नाम पर रंगदारी वसूलने आए दो अपराधियों को रांची पुलिस की स्पेशल टीम ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा है. गिरफ्तार अपराधियों ने खलारी स्थित सीसीएल के एक मैनेजर से 5 लख की रंगदारी मांगी थी. अपराधियों की धमकी से खौफ में आए मैनेजर ने सीसीएल प्रबंधन से अपने ट्रांसफर की भी गुहार लगाई थी.
ये भी पढ़ें-कुख्यात अमन सिंह गैंग ने मोबाइल कारोबारी से मांगी 50 लाख रंगदारी, आईजी ने कहा- जल्द होंगे गिरफ्तार
रातू इलाके में हुई मुठभेड़:पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ रातू थाना क्षेत्र के फन कैसल पार्क के पास हुई है. पार्क के पास ही अपराधी रंगदारी की रकम लेने के लिए आए हुए थे. वहीं पुलिस की स्पेशल टीम भी मौके पर पहुंच गई. अपराधियों को देखकर पुलिस ने उन्हें रुकने को कहा. जिसके बाद अपराधी भागते हुए पुलिस के ऊपर फायरिंग करने लगे. पुलिस ने जब जवाबी फायरिंग की तो अपराधी घबरा गए और वहां से फरार होने लगे, जिन्हें स्पेशल टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने खदेड़ कर धर दबोचा.
पुलिस की गिरफ्त में अपराधी बाल बाल बचे स्पेशल टीम के पुलिसकर्मी:जिस वक्त स्पेशल टीम के पुलिसकर्मी अपराधियों का पीछा कर रहे थे, उस समय अपराधी पीछे मुड़कर गोलियां चला रहे थे. इस गोलीबारी में स्पेशल टीम के दो पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. एक पुलिसकर्मी के बिल्कुल सिर के पास से गोली निकल गई.
पुलिस ने अपराधियों को फसाया अपने जाल में:प्राथमिकी दर्ज होने के बाद रांची पुलिस की टेक्निकल टीम अपराधियों की धर-पकड़ के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. अपराधी जिस नंबर से सीसीएल मैनेजर को कॉल कर रंगदारी की डिमांड रहे थे, उसे लगातार ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा था. इसी बीच लगातार सीसीएल मैनेजर से रंगदारी की मांग अपराधी करते रहे. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने स्पेशल टीम का गठन किया था. इसी बीच मंगलवार को यह सूचना मिली की रातू इलाके में रंगदारी की रकम लेने के लिए अपराधी आने वाले हैं. पुलिस ने इस मौके का पूरा फायदा उठाने की रणनीति बनाई और पुलिसकर्मी ही सीसीएल मैनेजर का पैसा लेकर अपराधियों के द्वारा बताए गए जगह पर पहुंच गए.
ये भी पढ़ें-जेल में बंद गैंगस्टर के नाम पर इंजीनियर को धमकी भरे कॉल, 10 लाख की मांगी गई रंगदारी
खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में सादे लिबास में पहले से ही पुलिसकर्मियों ने रातू फन कैसल पार्क के पास अपना डेरा डाल लिया. इसी बीच जब अपराधी रंगदारी की रकम लेने के लिए पहुंचे तब पुलिस की टीम ने उन्हें घेर लिया और हथियार डालने को कहा. पुलिस को देख कर अपराधियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस दौरान अपराधी फरार होने की कोशिश करने लगे, जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने खदेड़ कर दो अपराधियों को धर दबोचा.
पुलिस की गिरफ्त में अपराधी
साढ़े 3 किलोमीटर तक पुलिस ने किया पीछा, डर से कुएं में कूदा:पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो रहे अपराधियों में से एक का पीछा स्पेशल पुलिस की टीम ने साढ़े किलोमीटर तक किया. पुलिस को अपने पीछे आता देख एक अपराधी खेत में मौजूद कुएं में कूद गया. जिसके बाद पुलिस की टीम ने ग्रामीणों से रस्सा मंगा कर उसे बाहर निकाला.
अमन साव गिरोह के हैं दोनों अपराधी: पुलिस के द्वारा मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधी कुख्यात गैंगस्टर अमन साव गिरोह के हैं. दोनों के साथ पुलिस हथियार की बरामदगी के लिए अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है. सूचना मिली है कि जिस वक्त पुलिस के साथ अपराधियों का आमना-सामना हुआ उस समय अपराधियों के पास एक कार्बाइन भी मौजूद था. जिसे उन्होंने एक खेत में फेंक दिया था. अंधेरा हो जाने की वजह से पुलिस ने उस कार्बाइन को बरामद नहीं कर पाई है. पुलिस की एक टीम कार्बाइन की तलाश में जुटी हुई है. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल बरामद कर लिया है.