रांचीः सोमवार को विभिन्न महत्वपूर्ण एजेंडे को लेकर रांची विश्वविद्यालय सिंडिकेट की आपात बैठक वीसी रमेश कुमार पांडे की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के बाद मुहर लगाई गई. रांची यूनिवर्सिटी ने अपने अंतर्गत 28 बीएड कॉलेजों को एक सेशन के लिए एफिलिएशन, एक्सटेंशन भी इस दौरान दी है. गौरतलब है कि अरसे से विभिन्न बीएड कॉलेजों की यह मांग थी. अब जाकर इस सिंडिकेट की बैठक में तमाम सदस्यों ने एकमत से इस मुद्दे पर चर्चा के बाद सहमति प्रदान की है.
आरयू सिंडिकेट की बैठक में बीएड कॉलेजों को मिली मान्यता, राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा प्रस्ताव - आरयू सिंडिकेट की बैठक में बीएड कॉलेजों को मिली मान्यता
रांची विश्वविद्यालय सिंडिकेट की आपात बैठक सोमवार को वीसी रमेश कुमार पांडे की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के बाद मुहर लगाई गई.
इस प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा. राज्य सरकार की ओर से मुहर लगाने के बाद तमाम 28 बीएड कॉलेजों को एफिलिएशन दे दिया जाएगा. मुख्य रूप से इसी मुद्दे को लेकर इस आपात बैठक में निर्णय लिया गया है. हालांकि मान्यता कमिटी की ओर से 4 मार्च को ही एक सेशन के लिए इन कॉलेजों को मान्यता प्रदान कर दी गई थी. सिंडिकेट की बैठक में भी इसके लिए निर्णय आया है. अब राज्य सरकार को इस पर विचार करना है.
इन कॉलेजों को मिली मान्यताः
आरटीसी बीएड कॉलेज : बूटी मोड़, रांची
संतोष बीएड कॉलेज : तुपुदाना, रांची
फातमा बीएड कॉलेज: चंदवे, रांची
मनरखन महतो कॉलेज: केदल, रांची
मोतीराज बीएड कॉलेज: ओरमांझी ,रांची
शहीद शेखबिहारी कॉलेज: कांके, रांची
आदित्य प्रकाश कॉलेज: कूदलूम, रांची
जेडी नेशनल बीएड कॉलेज: अनगड़ा, रांची
शाश्वत बीएड कॉलेज: ओरमांझी, रांची
अविराम बीएड कॉलेज :लोहरदगा
समर्पणदीप बीएड कॉलेज:रातू,रांची
भारती बीएड कॉलेज: मांडर, रांची
जसपुरिया बीएड कॉलेज: अनगड़ा, रांची
बेथेसदा बीएड कॉलेज: बहुबाजार, रांची
उर्सुलाइन बीएड कॉलेज: लोहरदगा
साइन अब्दुल रज्जाक बीएड कॉलेज:इरबा, रांची
संघमित्रा बीएड कॉलेज: ओरमांझी, रांची
श्रीराम टीचर ट्रेनिंग कॉलेज :नगड़ी, रांची
कैंब्रिज बीएड कॉलेज: टाटीसिल्वे, रांची
उदय बीएड कॉलेज:नेवरी विकास, रांची
पटेल बीएड कॉलेज: कर्रा, रांची
संत जेवियर बीएड कॉलेज रांची
एनएन घोष बीएड कॉलेज, कांके, रांची
सरकार के निर्णय का पालन करेंगे राज्य के विश्वविद्यालय
इधर झारखंड सरकार ने कोरोना वायरस के कारण राज्य भर के तमाम शिक्षण संस्थानों को 17 मार्च से 14 अप्रैल तक बंद रखने का निर्देश दिया है. वीसी रमेश कुमार पांडे से जब इस संबंध में रांची विश्वविद्यालय के स्टैंड के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का जैसा निर्देश होगा, राज्य के विश्वविद्यालय पालन करेंगे. गौरतलब है कि बीआईटी मेसरा 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं विद्यार्थियों को भी हॉस्टल खाली करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा अन्य कई विश्वविद्यालयों में भी निर्देश जारी किया जा रहा है.
TAGGED:
ru