रांचीःविकास भवन के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रखंड समन्वयक की समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को डीडीसी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में डीडीसी ने सभी प्रखंड समन्वयक को निर्देश दिया कि शेष PWL के खिलाफ शत प्रतिशत योग्य लाभुकों का 5 दिनों के अंदर आवास पंजीकृत और जियो टैग करवा कर स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजें. साथ ही डीडीसी ने कहा कि लाभुकों को स्वीकृति से 2 दिनों के अंदर प्रथम किस्त का FTO करवाना सुनिश्चित करें. प्रथम किस्त में विलंब किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
रांचीः योग्य लाभुकों का 5 दिनों के अंदर आवास पंजीकृत कर भेजें स्वीकृति प्रस्ताव, डीडीसी ने दिए निर्देश - रांची समाचार
रांची विकास भवन के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रखंड समन्वयक की समीक्षात्मक बैठक डीडीसी की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में डीडीसी ने सभी प्रखंड समन्वयक को कई दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-सीएम नहीं झारखंडियों पर हुआ है हमला, दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई : बंधु तिर्की
डीडीसी अनन्य मित्तल ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना अंतर्गत बेड़ो प्रखंड में सर्वाधिक लंबित होने के कारण आवासों पर विशेष ध्यान देते हुए पूर्ण करवाना सुनिश्चित किया जाय. उन्होंने कहा कि लंबित इंदिरा आवास योजना के पूर्ण आवासों को MIS में भी जियो टैगिंग कर पूर्ण किया जाय और अपूर्ण आवासों में जो पूर्ण हो सकते हैं, उन्हें विशेष ध्यान देकर पूर्ण करवाया जाय. उन्होंने बैठक में सभी प्रखंड समन्वयकों को प्रखंड मुख्यालय में ही निवास करने का निर्देश दिया. इस बैठक में निदेशक लेखा प्रशासन और स्वनियोजन, जिला समन्वयक, प्रशिक्षण समन्वयक और सभी प्रखंडों के प्रखंड समन्वयक PMAY(G) उपस्थित थे.