रांची: बेड़ो प्रखंड के सोरो गांव में बीती रात जंगली हाथियों का झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने एक कच्चे मकान को ताबाह कर दिया और उसमें रखे अनाज को खा गए. हाथियों ने घर में सोये बुजुर्ग दंपत्ति को घायल भी कर दिया.
सारो गांव में मंगलवार की रात सोमा मुंडा के घर पर 4 हाथियों के झुंड ने खूब उत्पात मचाया. घर सहित उसमें रखे सारे समान को तहस-नहस कर दिया और अनाज खा गए. घर में सोये सोमा मुंडा और उसकी पत्नी रमुवा मुंडा को घायल कर दिया.
हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाते हुए गांव के एक और घर को निशाना बनाया. पितरू लोहर नामक किसान के यहां रखे चावल और धान को हाथी खा गए और जंगल के रास्ते निकल गए. जंगल के रास्ते में लगे फसल को भी हाथियों ने बर्बाद कर दिया.
ये भी पढ़ें:- बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी को झारखंड हाईकोर्ट ने दी राहत, 17 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई
घटना के बाद जंगल के आसपास के गांवों में दहशत का महौल है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में अक्सर जंगली हाथियों का उत्पात होते रहता है, जिसपर वन विभाग गंभीर नहीं है. इधर वन विभाग को इस मामले की सूचना दे दी गई है.