रांचीः राजधानी के ग्रामीण इलाके में हाथियों का आतंक जारी है. आए दिन हाथी उत्पात मचाते हैं. जिससे लोग दहशत में हैं. एकबार फिर हाथियों का झुंड राजधानी के ठाकुर गांव में पहुंच गया है. इससे लोग सहमे हुए हैं.
ये भी पढ़ेंःरांची के उमेडंडा पंचायत में हाथी का आतंक, दो लोगों को कुचला
रांची के बुढ़मू प्रखंड के ठाकुर गांव में हाथियों का झुंड पहुंच गया है. कुछ दिन पहले भी बुढ़मू प्रखंड के उमेदंडा में 2 लोगों की जान हाथी ने ली थी. इसके वजह से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार हाथियों का झुंड रात में गांव पहुंचा है. हाथियों ने खेत में लगे धान के फसल को बर्बाद किया. बाकी किसी तरह की कोई क्षति नहीं हुई है. अभी हाथियों का झुंड ठाकुर गांव के जितिया टोकरी में डेरा जमाए हुए है. मौके पर ठाकुर गांव पुलिस पहुंच चुकी है. हाथी देखने वाले लोगों को वहां से भगा रही है ताकि कोई बड़ी अनहोनी ना हो.
बता दें कि पहले भी मांडर वन क्षेत्र के उमेडंडा पंचायत में हाथी ने दो घटनाओं को अंजाम दिया है. दोनों घटना में दो लोगों को हाथी ने कुचल कर मार डाला था. इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने वन विभाग और बुढ़मू प्रशासन को दी. जिसके बाद घटनास्थल पर थाना प्रभारी नवीन कुमार और रेंजर संजय कुमार दल बल के साथ पहुंचे थे.