झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हाथियों के आतंक से लोग परेशान, वन विभाग की टीम नहीं कर रही कोई कार्रवाई - Elephants ruined crop in Ranchi

सिल्ली में हाथियों के आतंक से ग्रामीण डर के साए में जी रहे हैं. हाथियों का झुंड खेत में कटकर रखा हुआ धान के फसल को बर्बाद कर रहा है. इसके अलावे भी हाथियों ने कई लोगों के मकान को भी क्षति भी पहुंचाया है.

Elephants destroyed paddy crop in Ranchi
हाथियों के आतंक से लोग परेशान

By

Published : Dec 28, 2019, 5:12 AM IST

रांची: जिले के सिल्ली विधानसभा के सोनाहातू, राहे और आसपास के इलाकों में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. कई किसान अब तक अपनी धान की फसल घरों तक नहीं पहुंचा सके हैं. फसल खेत में कटकर रखा हुआ है. खलिहान में हाथियों का झुंड पहुंचकर धान को पूरी तरह बर्बाद कर रहा है.

देखें पूरी खबर

हाथियों ने इलाके में कई घरों को भी नुकसान पहुंचाया है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं. वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई है, लेकिन वन विभाग की टीम भी हाथियों को भगाने में किसी तरह का पहल नहीं कर रहा है. ग्रामीण क्षतिग्रस्त फसल के मुआवजे के लिए वन विभाग और अंचल कार्यालय का लगातार चक्कर लगा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-कुएं में मिला एक शख्स का शव, पत्नी की भी कुएं में गिरने से हुई थी मौत

जंगली हाथियों के कहर से किसान और दिहाड़ी मजदूर काफी परेशान हैं. हाथियों का झुंड कभी खेतों में फसल बर्बाद कर रहे हैं, तो कभी गरीब मजदूरों के घरों को तहस-नहस कर रहे हैं. इलाके में पहले भी हाथियों के झुंड ने कई लोगों की जान ले ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details