वन क्षेत्र पदाधिकारी रामाशीष सिंह की देखरेख में वनकर्मियों की टीम ने तीन जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढा खोदकर, और कुएं में पानी डालकर 10 घंटे की लगातार मेहनत के बाद जंगली हाथी को कुएं से निकाला. जंगली हाथी कुआं से निकलने के बाद बगल स्थित राजा बगीचा में जा घुसा है. वहां ग्रामीणों की काफी भीड़ थी. वो हाथी को घेरे हुए थे. लापुंग पुलिस और वन विभाग के कर्मी बार-बार आम-जनों से हाथी से दूर रहने की आग्रह कर रहे हैं, ताकि जंगली हाथी को सुरक्षित बगल स्थित जंगल में खदेड़ा जा सके.
वनकर्मियों की रंग लाई मेहनत, 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को कुएं से निकाला बाहर - रांची समाचार
16:29 April 19
कुएं से सुरक्षित निकला हाथी
11:17 April 19
हाथी का रेस्क्यू जारी
कुएं में गिरे हाथी का रेस्क्यू जारी है. वन विभाग की टीम लगातार कोशिश कर रही है. ग्रामीणों का भी वहां जमावड़ा लगा हुआ है. एहतियात के साथ टीम हाथी को सुरक्षित निकालने की कोशिश में जुटी है.
08:38 April 19
कुएं से बाहर निकला हाथी
रांचीः राजधानी के लापुंग थाना क्षेत्र के पोकटा गांव में सोमवार सुबह एक जंगली हाथी 20 फुट चौड़ी और 25 से 30 फिट गहरे कुएं में गिर गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी हाथी को रेस्क्यू करने का प्रयास कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-धनबाद में हाथी ने एक महिला की ली जान, परिवार में मातम
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह छह बजे दो जंगली हाथी पोकटा गांव में घुस आए थे. हाथियों को भगाने के दौरान एक हाथी खेत में बने कुएं में गिर गया. कुएं में गिरने के बाद हाथी जोर से चिघाड़ने लगा. ग्रामीणों ने वन विभाग को मामले की सूचना दी. वन विभाग के अफसर रामाशीष सिंह के साथ वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से रास्ता बना कर हाथी को कुएं से निकालने का प्रयास कर रही है.
ग्रामीणों ने बताया की लापुंग क्षेत्र में दो जंगली हाथी पहुंचे हुए हैं, जो लगातार फसलों और घरों को क्षति पहुंचा रहे हैं. बताया जा रहा है की इन्हीं दो हाथियों में से एक हाथी कुआं में गिरा है.